
रायपुर। पुलिस विभाग ने 16 प्रधान आरक्षकों को एमटी चालक मेकेनिक पद पर पदोन्नति दी है। पदोन्नत होने वाले अधिकारियों की सूची इस प्रकार हैं-सुलतान हुसैन पांचवी बटालियन जगदलपुर से एमटी वर्कशॉप जगदलपुर ,रामस्वरूप कुशवाहा 10वीं बटालियन सूरजपुर से 10 वीं बटालियन सूरजपुर , अजय सिंह डीएफ बलराम पुर से 10 वीं बटालियन सूरजपुर, विरेन्द्र राई एमटी पुल रायपुर से एमटी वर्कशॉप रायपुर, वचन सिंह 6वीं बटालियन रायगढ़ से 6वींं बटालियन रायगढ़, त्रिभुवन सिंह एमटी वर्कशॉप जगदलपुर से एमटी वर्कशॉप बिलासपुर, शराफ त खॉं एमटी वर्कशॉप बिलासपुर से एमटी वर्कशॉप बिलासपुर, हिरेन्द्र लाल श्रीवास्तव 5वीं बटालियन जगदलपुर से पहली बटालियन भिलाई, रमाशंकर मिश्रा 13वीं बटालियन कोरबा से डीएफ बिलासपुर, अरविन्द ढाका टीसी पुलिस मुख्यालय रायपुर से तीसरी बटालियन अमलेश्वर, मेहमान राम डीएफ रायगढ़ से 6वीं बटालियन रायगढ़, केदारसाय डीएफ रायगढ़ से दूसरी बटालियन बिलासपुर, देवनंदन भोई 20वीं बटालियन महासमुंद से पहली बटालियन भिलाई, रामनाथ भगत डीएफ महासमुंद से डीएफ राजनांदगांव, विनीत जय कुमार तीसरी बटालियन दुर्ग से एसटीएफ बटालियन दुर्ग एवं राम नारायण डीएफ बिलासपुर से डीएफ बिलासपुर पदस्थापना दी गई।
यह भी देखें :
सलमान खान के साथ फिल्म में आई थी ये हीरोइन…आज टिफिन सर्विस चलाने मजबूर…