वायरल

Devar Bhabhi Ka Dance: भाभी ने देवर के संग किया ऐसा धमाकेदार डांस, गर्दा उड़ा दिया, देखें VIDEO

देवर और भाभी का रिश्ता ही ऐसा होता है कि जहां भी ये अपने पर आ जाएं वहां तो कुछ ना कुछ धमाकेदार होता है. दोनों के बीच की केमिस्ट्री तब बेहद ही धांसू होती है, जब कोई शादी समारोह हो या कोई आयोजन हो. घर की चुहलबाजी यहां अपने अलग रंग में ही दिखती है और जब यह जोड़ी अपने पर आ जाए तो अच्छे से अच्छे लोगों को पीछे छोड़ सकती है. दोनों के बीच की बॉन्डिंग ही ऐसी होती है कि हर रिश्ते को धता बताकर ये जोड़ी धमाका मचा सकती है. इस जोड़ी मे जहां परिवार संग के छोटे-बड़े रिश्ते की खुशबू होती है तो वहीं दोस्ती वाली मिठास भी होती है.

एक ऐसे ही देवर-भाभी की जोड़ी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक भाभी मोरनी बनकर डांस कर रही होती है तो देवर भी दोस्तों संग मंच पर कूद पड़ता है फिर तो देवरों संग मिलकर भाभी गर्दा उड़ाती दिख रही है.

Back to top button
close