राजधानी रायपुर में एक भी संक्रमित की मौत नहीं… प्रदेश में 18 सौ नए मरीज मिले… 4 हजार से अधिक संक्रमित हुए ठीक…

छत्तीसगढ़ में मंगलवार की रात तक की स्थिति में 1886 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। 4471 लोग ठीक होने के बाद अस्पताल और होम आइसोलेशन से डिस्चार्ज कर दिए गए। छत्तीसगढ़ में अब 33 हजार 127 एक्टिव मरीज हैं। मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे में 29 लोगों की मौत हुई है। 59979 कोविड सैंपल टेस्ट किए गए हैं ।
पिछले 9 अप्रैल से जारी लॉकडाउन के बाद पहली बार है जब रायपुर में एक भी कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत नहीं हुई। हालांकि पिछले 24 घंटों में रायपुर शहर से 82 नए कोविड संक्रमित मिले। अब शहर में एक्टिव मरीजों की संख्या 1110 है, पिछले महीने यह संख्या 10 से 15 हजार के बीच बनी हुई थी।
95 प्रतिशत पहुंची रिकवरी दर
छत्तीसगढ़ सरकार का दावा है कि इस वक्त छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण से रिकवरी की दर 95% हो चुकी है। प्रदेश में पिछले सप्ताह यानी कि 16 से 24 मई की तुलना में रिकवरी दर में 3% की बढ़ोतरी हुई है। पिछले सप्ताह 92% रिकवरी दर थी। अब 31 मई की स्थिति में यह 95% हो गई है। 25 जिलों में 90% से अधिक रिकवरी दर दर्ज की गई है। सुकमा और राजनांदगांव में 98-98, दुर्ग, रायपुर और बिलासपुर में 97-97, कबीरधाम, कांकेर, बालोद, कोरबा,दंतेवाड़ा, बेमेतरा में 96-96 प्रतिशत रिकवरी दर्ज की गई है।
छत्तीसगढ़ के प्रमुख शहरों में कोरोना का हाल
दुर्ग में 46 नए मरीज मिले 3 व्यक्तियों की मौत हुई 854 एक्टिव केस हैं।
राजनांदगांव में 32 नए संक्रमित मिले 532 एक्टिव मरीज हैं।
रायपुर शहर में 82 नए मरीज मिले 1110 एक्टिव मरीज हैं।
बिलासपुर में 37 नए कोरोना संक्रमित मिले दो की मौत हुई 608 एक्टिव मरीज हैं।
रायगढ़ में 177 नए मरीज मिले 6 की मौत हुई 2619 एक्टिव मरीज हैं।
बस्तर में 106 मरीज मिले 1 व्यक्ति की मौत हुई 1436 एक्टिव मरीज हैं।
सरगुजा जिले में 126 नए मरीज मिले 2490 एक्टिव मरीज हैं।
नारायणपुर जिले में सबसे कम 17 नए मरीज मिले 203 एक्टिव मरीज हैं।