अन्यस्लाइडर

कार्तिक मास के पहले शनिवार को इन 4 राशियों के लिए बन रहा शुभ योग

मेष (Aries): लोगों की नजर आप बनी हुई है. साख सम्मान और सहकार से उत्साहित रहेंगे. सफलता की कहानी लिखने का समय है. जो भी करेंगे सफलता पाएंगे. ज्ञान और अनुभव से स्वहित और जनहित दोनों साधेंगे. बैंक बैलेंस में वृद्धि होगी.

वृष (Taurus): वृष राशि के जातक लोगों की अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे. धनागम बेहतर बना रहेगा. मूल्यवान वस्तुओं के संग्रह में रुचि लेंगे. कामकाज उम्मीद के अनुरूप रहेगा. सफलता के नए आयाम गढ़ेंगे. सक्रियता रखेंगे.

मिथुन (Gemini): धैर्यपूर्वक कार्य करने का समय है. सतर्कता से कार्यगति बेहतर बनाए रखेंगे. आर्थिक मामलों में संतुलन रखें. सहजता से आगे बढ़ें. प्रबंधन प्रशासन सहयोगी रहेगा. अवसर बने रहेंगे. स्मार्ट डिले की नीति रखें.

कर्क (Cancer): सफलता की सीढ़ियां तेजी से चढ़ेंगे. कार्य व्यापार बढ़ा हुआ रहेगा. लाभ और विस्तार का प्रतिशत बेहतर बना रहेगा. कारोबार से जुड़े मामले बनेंगे. जिम्मेदारियां को निभाएंगे. विस्तार योजनाएं गति लेंगी. आर्थिक मजबूती बढ़ेगी. पेशेवरता को महत्व देंगे.

सिंह (Leo): प्रशासनिक कार्यों के लिए अच्छा समय है. पदोन्नति संभव है. कारोबार से जुड़े लंबित मामलों में सक्रियता आएगी. इच्छित सफलता अर्जित करेंगे. संबंधों का सम्मान रखेंगे. योजनागत कार्य बेहतर रहेंगे. तेजी से काम लें.

कन्या (Virgo): सफलता के नए आयाम गढ़ सकते हैं. सफलता प्रतिशत बढ़ेगा. किस्मत का साथ बना रहेगा. लक्ष्यों के प्रति समर्पण बढ़ेगा. प्रस्तावों पर अमल बढ़ाएंगे. परीक्षा प्रतिस्पर्धा में बेहतर करेंगे. लाभ के अवसर बढ़ेंगे. कामकाज में प्रभावशाली रहेंगे.

तुला (Libra): समझदारी से आगे बढ़ें. समय अप्रत्याशित बना हुआ है. रुटीन बेहतर बनाए रखेंगे. वाणिज्यिक गतिविधियों पर फोकस रहेगा. कामकाज में जल्दबाजी न दिखाएं. धैर्य से आगे बढ़ते रहें. करीबी सहयोगी होंगे. आय पूर्ववत् रहेगी.

वृश्चिक (Scorpio): कामकाज संवार पर रहेगा. निजी जीवन में खुशहाली बढ़ेगी. भाग्य की प्रबलता बनी रहेगी. लाभ पर फोकस बढ़ेगा. सबको साथ लेकर चलेंगे. लक्ष्य बनाकर कार्य करेंगे. साझीदारी के प्रयास फलेंगे. जरूरी कार्यों को जल्द पूरा करें. समय प्रबंधन रखें.

धनु (Sagittarius): अवसरों को भुनाने की सोच रखेंगे. पेशेवर प्रस्तावों को समर्थन मिलेगा. पेशेवर मामलों में बेहतर बने रहेंगे. कामकाजी संबंधों का लाभ उठाएंगे. निर्णय क्षमता बढ़ेगी. जिम्मेदारी से कार्य करेंगे. व्यस्तता बढ़ेगी. निवेश पर विचार करेंगे. खर्च नियंत्रित रखें.

मकर (Capricorn): श्रेष्ठ प्रदर्शन से उत्साहित रहेंगे. निसंकोच आगे बढ़ेंगे. महत्वपूर्ण मामलों में बेहतर करेंगे. व्यक्तिगत संबंध हितकर रहेंगे. इच्छित लक्ष्य हासिल करेंगे. शुभ समाचर मिल सकता है. संबंधों को बल मिलेगा. करियर कारोबार में सफलता बढ़ेगी.

कुंभ (Aquarius): अतिउत्साह से बचें. दान दिखावे में रुचि रहेगी. स्वास्थ्य संकेतों के प्रति संवेदनशील रहेंगे. सुख सुविधाओं पर निवेश बढ़ा हुआ रहेगा. लगन से कार्य करते रहेंगे. प्रदर्शन संवरेगा. साहस समझ से बात बनेगी. आर्थिक मामले बेहतर होंगे. मूल्यवान वस्तु की प्राप्ति हो सकती है. भवन वाहन में रुचि लेंगे.

मीन (Pisces): वाणिज्यिक चर्चाएं सफल होंगी. तेजी दिखाएंगे. सफलता का परचम बुलंद रहेगा. निसंकोच आगे बढ़ें. करियर कारोबार में अनुकूलता बढ़ेगी. आर्थिक मामले पक्ष में बनेंगे. सहकारिता को बल मिलेगा.

Back to top button
close