दूसरों को ना दें गैस कनेक्शन, वरना कर दिए जाएंगे निरस्त

दुर्ग। यदि आप उज्जवला गैस कनेक्शन लिए हैं और दूसरों को देना चाहतें हैं तो हो जाइये सावधान। क्योंकि ऐसा करने पर कनेक्शन रद्द कर दिए जाएंगे। कुछ इसी तरह के निर्देश समाधान शिविर में उज्जवला योजना के हितग्राहियों को दिए गए है। लोक सुराज अभियान के तहत दुर्ग जनपद पंचायत के बासीन ग्राम पंचायत मुख्यालय में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में वृहद समाधान शिविर का आयोजन हुआ।
शिविर में कलेक्टर उमेश कुमार अग्रवाल ने बताया कि उज्जवला योजना के तहत मिले गैस कनेक्शन चूल्हा और सिलेण्डर को किसी अन्य व्यक्ति को देने या बेचने की सूचना मिलने पर जांच की जाएगी। जांच में सत्यता पाए जाने पर संबंधित गैस कनेक्शन को निरस्त कर दिया जाएगा।
कलेक्टर ने उज्ज्वला योजना के गैस सिलेण्डरों के खाली होने पर उन्हें रिफिलिंग के लिए एलपीजी दिवस मनाने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि इस दिन खाली सिलेण्डरों की रिफिलिंग की जाए। साथ ही उपस्थित महिलाओं को रसोई गैस का उपयोग करने के तरीके बताने के साथ-साथ सुरक्षा की भी जानकारी दी जाए।