छत्तीसगढ़वायरल

रायपुर : बेगानी शादी में नाचना महंगा पड़ गया इस लडक़े को… बारातियों ने ही जमकर धुना….

रायपुर। बेगानी शादी में अब्दुल्ला दिवाना कहावत तो सुना है लेकिन बेगानी शादी की बारात में जाकर नाचने पर बारातियों द्वारा उसकी पिटाई करने का पहला मामला सामने आया है।



च्च्रायपुर के खमतराई थाना क्षेत्र में आरवीएच कालोनी में एक विवाह के दौरान दुल्हे पक्ष द्वारा 7 मई को बारात निकाली गई थी। इस बारात में प्रार्थी अनुभव सोनी 14 वर्ष जो बिना निमंत्रण के शामिल होकर नाचने लगा।
WP-GROUP

इस बात पर बारात में शामिल दो लडक़े दीनेश एवं रोहित प्रार्थी को मेरे भाई के शादी में क्यों नाच रहे हो कहते हुए उसके साथ गाली-गलौच कर हाथ-मुक्का से मारपीट करते हुए किसी चीज से हमला कर उसे घायल कर दिया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी लडक़ों के खिलाफ धारा 294, 506, 323, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।

यह भी देखें : 

हर रात पालतू अजगर के साथ सोती थी ये महिला…लेकिन एक दिन पता चला उसके इरादे तो उड़ गए होश…

Back to top button
close