छत्तीसगढ़स्लाइडर

VIDEO रायपुर : एसएसपी-कलेक्टर ने किया शहर का निरीक्षण…कई इलाकों में फ्लैगमार्च… बेवजह घरों से निकलने वालों पर पुलिस की सख्ती…  

रायपुर। राजधानी में जारी लॉकडाउन के बीच सडक़ों पर बेवजह घूमने वालों के खिलाफ आज राजधानी पुलिस ने फिर से सख्ती बरती। घरों से बाहर निकलने का कोई उचित कारण न बता पाने वालों को पुलिस के गुस्से का भी सामना करना पड़ा।

देशभर में लागू लॉकडाउन की अवधि 14 अपै्रल को पूरी होने वाली है। इधर शहर में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस ने आज फिर से सख्ती बरती।

राज्य पुलिस प्रमुख डीजीपी डीएम अवस्थी द्वारा सभी पुलिस अधीक्षकों से सभी जिलों में लॉकडाउन का सख्ती से पालन  कराने के निर्देश के बाद आज एसएसपी के साथ कलेक्टर ने शहर के कई इलाकों में फ्लैगमार्च किया।

इस दौरान अफसरों ने सडक़ों पर बेवजह निकल रहे लोगों को लॉक डाउन का कड़ाई से पालन कराने के लिए प्वाइंटों में तैनात अधिकारियों को निर्देश भी दिया।

इसके बाद से ही शहर के विभिन्न चौक-चौराहों में बने प्वाइंटों पर तैनात पुलिस कर्मचारियों ने एक बार फिर से सडक़ों पर निकलने वालों के खिलाफ सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। शहर के कई इलाकों में बेवजह घरों से निकलकर सडक़ों पर घूम रहे लोगों को पुलिस के गुस्से का भी सामना करना पड़ा।

शहर के कई इलाकों में निकली पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टियों ने ऐसे युवकों को भी पकड़ा जो बेवजह बाइक लेकर घूम रहे थे। ऐसे लोगों से घरों से बाहर निकलने का कारण पूछने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला, इसके बाद इन युवकों की जमकर खातिरदारी भी की गई और सख्त निर्देश देने के बाद छोड़ा गया।

ज्ञात हो कि कल ही राज्य में कोरोना के सात नए मरीज मिलने के बाद से ही शासन-प्रशासन में हडक़ंप मच गया है। सात नए मरीज सामने आने के बाद अफसरों के माथों पर चिंता की लकीरें फिर से दिखाई देने लगी है ।

Back to top button