देश -विदेशस्लाइडर

न्यूज चैनल पर मौसम की खबर दे रही थी एंकर… अचानक स्क्रीन पर चलने लगी पोर्न वीडियो… जानिए फिर क्या हुआ…

आज के समय में देश दुनिया के हाल के लिए लोग न्यूज चैनल पर काफी हद तक निर्भर करते हैं. न्यूज चैनल भी अपने व्यूअर्स को हर खबर सबसे पहले दिखाने की कोशिश में जुटे रहते हैं. इस बीच कई बार लाइव टेलीकास्ट में ऐसी चीजें हो जाती है, जो सीधे ऑन-एयर हो जाती है.

इसी का एक उदाहरण हाल ही में अमेरिकी न्यूज चैनल में देखने को मिला. वाशिंगटन के एक न्यूज चैनल पर एंकर वेदर रिपोर्ट पढ़ रही थी कि तभी पीछे की स्क्रीन पर पोर्न फिल्म चलने लगी. इस बात से बेखबर एंकर मौसम का हाल आराम से बताती रही.

सोशल मीडिया पर इस वेदर रिपोर्ट का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एंकर के पीछे अश्लील फिल्म चलते हुए देखा जा सकता है. क्लिप में देख सकते हैं कि पीछे की स्कीन पर प्ले हो रहे वीडियो से अनजान एंकर आराम से लोगों को मौसम का हाल बता रही थी.

स्क्रीन पर दो एंकर्स में से एक ने मौसम का हाल पूछा और दूसरी ने रिपोर्ट पढ़नी शुरू की.लेकिन इसी बीच उसके पीछे की स्क्रीन पर अश्लील क्लिप चलने लगा.एंकर के हाव-भाव से समझ आया कि उसे इसकी जानकारी थी ही नहीं. उसने रिपोर्ट पढ़ी और आगे बढ़ गई.

एंकर के खबर पढ़ने के दौरान हुई घटना
हालांकि, इस वीडियो के टेलीकास्ट जाने के कई घंटे बाद न्यूज चैनल ने इसके लिए माफ़ी मांगी. रात के न्यूज बुलेटिन के दौरान एंकर ने इस घटना को शर्मनाक बताकर इसके लिए माफ़ी मांगी. साथ ही कहा कि आगे ऐसी घटना ना हो, इसका ध्यान रखा जाएगा.

इसके बाद स्पोकेन सिटी पुलिस डिपार्टमेंट ने भी इसे लेकर बयान जारी किया. उन्होंने कहा कि ये घटना शर्मनाक है और इसकी जांच की जा रही है. ये पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि क्या इसके पीछे साइबर क्रिमिनल हैं या न्यूज चैनल में ही किसी ने इस घटना को अंजाम दिया था.

अभी तक इसे लेकर कुछ भी क्लियर नहीं हो पाया है. इन्वेस्टिगेशन चल रही है और जल्द ही मामले को सुलझा लिया जाएगा.

Back to top button
close