Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

महात्मा गांधी के 150वीं जयंती के अवसर पर विधानसभा का विशेष सत्र… मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा- अहिंसा कमजोर लोगों की बात नहीं, ताकतवर लोगों का हथियार… नक्सल हमले के पीडि़त-बेघर लोगों को मिलेगा मकान

रायपुर। महात्मा गांधी के 150 जयंती अवसर पर आज विधानसभा का विशेष सत्र चल रहा है। सत्र के दौरान अपने उद्बोधन में मुख्यमंत्री ने नक्सल हमले में पीडि़त और बेघर होने वाले लोगों को मकान बनाकर देने तथा भोपाल की तरह नई राजधानी में भी गांधी भवन बनाने की घोषणा की।



मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ लोग गांधी जी को उपेक्षित, अपमानित करना चाहते है, भुलाना चाहते हैं, लेकिन गांधी आज भी प्रासंगिक है। सीएम बघेल ने गांधी जी की बातों को दोहाराया। लोगों को उनकी राह पर चलने की अपील की। उन्हों ने कहा बताया कि गांधी जी एक अच्छे लेखक, विचारक और मार्गदर्शक भी थे।
WP-GROUP

इसलिए विरोधी भी उनके इन गुणों की तारीफ करते थे, उन्होंने अहिंसा का रास्ता अपना। सीएम ने कहा कि राजनीतिक राष्ट्रीयता की बात अगर किसी ने कही और जीवन भर उसका नेतृत्व किया तो वह महात्मा गांधी थे। गांधी जी की अहिंसा कमजोर लोगों की बात नहीं है, यह ताकतवर लोगों का हथियार है।

यह भी देखें : 

स्मार्टफोन का उपयोग करने वाले जरूर पढ़ें ये खबर…कंपनियों ने लिया है ये बड़ा फैसला…अब कॉल आने पर….

Back to top button
close