क्राइमदेश -विदेशवायरल

VIDEO: मनेन्द्रगढ़ में बीच सड़क युवक को पीट-पीट कर मार डाला

कोरिया जिले के मनेद्रगढ़ में दो युवकों ने एक युवक को लाठी से पीट-पीट कर मार डाला। यह वीडियो सोशल मीडियो पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जाता है कि वीडियो रविवार का है। घटना शहर के एक्सिस बैंक के सामने सरेराह इस घटना को अंजाम दिया। जिस वक्त लड़के लाठी से दूसरे युवक को पीट रहे थे उस समय सड़क पूरी तरह खाली थी।

रविवार को दिन होने की वजह दुकान और ऑफिस भी बंद थे। इस घटना का वीडियो एक व्यक्ति ने बनाया और वीडियो वायरल किया है। वीडियो में साफ-साफ दिख रहा है कि कैसे युवक बेहरमी से उसे पीट रहे। उन्होंने डंडे से पीटने के बाद लातों से भी उसे मारा। इससे साफ जाहिर है कि वह कितने गुस्से में थे।

यहाँ भी देखे – देखें वीडियो, सांड ने महिला को 10 फीट तक हवा में उछाल दिया

Back to top button