छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

मिशन 2023: तैयारी को लेकर दोनों दलों में तेज हुई राजनीतिक सरगर्मी, भाजपा की जमीन तलाशेंगे नड्‌डा व शाह… कांग्रेस ने बनाई दिग्गज नेताओं की टीम…

छत्तीसगढ़ में भाजपा और कांग्रेस ने 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी तेज कर दी है। बीजेपी की जमीन तलाशने जहां राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ आ रहे हैं वहीं कांग्रेस ने भी दिग्गज नेताओं की राजनीति समिति बना दी है। भाजपा के प्रदेश प्रभारी औैर क्षेत्रीय संगठन महामंत्री के लगातार दौरे के बाद अब पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा भी 26 औैर 27 अगस्त को छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे।

वहीं केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर भी हलचल तेज हो गई है। बताया जा रहा है कि 15 साल की सत्ता गंवाने के बाद भाजपा साढ़े तीन साल में कोई ऐसा बड़ा काम नहीं कर पाई है जिससे कांग्रेस सरकार को कठघरे में खड़ा किया जा सके या फिर उसे बैकफुट पर धकेला जा सके। इस बीच नड्‌डा के दौरे ने राजनीतिक सरगर्मी औैर बढ़ा दी है। बताया जा रहा है कि नड्‌डा अपने प्रवास के दाैरान बूथों की मजबूती पर पूरा फोकस करेंगे।

योजनाआों की समीक्षा करेंगे शाह
वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का दौरा भी लगभग तय माना जा रहा है। बताया गया है कि वे केन्द्र सरकार की योजनाआों की समीक्षा के लिए छत्तीसगढ़ आ रहे हैं लेकिन इस दौरान वे ताजा राजनीतिक हालातों का जायजा भी लेंगे। बताया गया है कि शाह भी प्रदेश के अलग-अलग समाज के लोगों से भी मुलाकात करेंगे।

केन्द्र के पास कोई मुद्दा नहीं: कांग्रेस
कांग्रेस नेता सुशील शुक्ला ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष को बूथ लेवल की बैठक लेनी पड़ रही है। अमित शाह भी आ रहे हैं इससे साबित होता केन्द्र के पास कोई मुद्दा नहीं है जबकि भाजपा प्रवक्ता केदार गुप्ता ने कहा कि भाजपा कैडर बेस्ड पार्टी है परिवारवाद की कोई जगह नहीं है।

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने शुरू की चुनावी तैयारी, राजनैतिक मामलों की समिति बनाई
कांग्रेस ने भी छत्तीसगढ़ में अपनी राजनीतिक तैयारी शुरू कर दी है। पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी का राजनीतिक मामलों की समिति का गठन किया है। इनमें प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मंत्री टीएस सिंहदेव, ताम्रध्वज साहू, डॉ. शिवकुमार डहरिया, अमरजीत भगत, सत्यनारायण शर्मा, धनेंद्र साहू औैर गिरीश देवांगन के नाम शामिल है। इसी तरह इस कमेटी में विशेष आमंत्रित सदस्यों में महिला कांग्रेस, सेवा दल, युवा कांग्रेस औैर एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्षों को भी शामिल किया गया है। इस कमेटी में एआईसीसी के सचिव विकास उपाध्याय औैर राजेश तिवारी को भी शामिल किया गया है।

Back to top button