उप-चुनाव में बीजेपी को झटका, एक ही सीट जीत पाई

बिहार की तीन सीटों पर हुए उपचुनाव में नतीजे आ गए हैं। जहानाबाद से राजद के कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव और भभुआ से बीजेपी की रिंकी रानी पांडेय ने जीत हासिल की है। उधर, अररिया लोकसभा सीट से राजद के उम्मीदवार सरफराज आलम ने बीजेपी उम्मीदवार प्रदीप सिंह को हराकर जीत हासिल की है। बिहार की जहानाबाद और भभुआ विधानसभा सीट और अररिया लोकसभा सीट पर रविवार को उपचुनाव के लिए वोट डाले गए थे। वही यूपी में फूलपुर लोकसभा सीट के लिए हुए उप-चुनाव में समाजवादी पार्टी के नागेन्द्र सिंह पटेल ने बीजेपी के कौशलेन्द्र सिंह पटेल को हरा दिया है।
नागेन्द्र सिंह पटेल ने कौशलेन्द्र को 59 हजार 613 वोटों से हराया। गोरखपुर सीट पर भी सपा के प्रवीण निषाद ने निर्णायक बढ़त बना ली है वे बीजेपी के उपेंद्र दत्त शुक्ला से करीब 22 हजार वोटों से आगे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस्तीफे से खाली हुई गोरखपुर सीट पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं। बसपा के समर्थन के बाद सपा के सिंबल पर प्रवीण निषाद मैदान में हैं। करीब तीन दशक बाद गोरखनाथ पीठ का कोई उम्मीदवार मैदान में नहीं है। गोरखपुर में 43 फीसदी मतदान हुआ था। दूसरी तरफ फूलपुर लोकसभा सीट डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के इस्तीफे से खली हुई थी। केशव ने पहली बार 2014 में यहां कमल खिलाया था।
यहाँ भी देखे – उपचुनाव : गोरखपुर-फूलपुर में बीजेपी पीछे, अररिया में टक्कर