
छत्तीसगढ़ प्रवास पर संघ प्रमुख मोहन भागवत आएंगे। वे राज्य में लगातार भाजपा की तरफ से उठाये जा रहे धर्मांतरण के मुद्दे पर बड़ी रणनीति बनेगी। इसके साथ ही 3 वर्षों से सत्ता से बाहर भाजपा की सत्ता में वापसी की रणनीति भी बनेगी।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा की हालत सुधारने संघ की बड़ी तैयारी के रूप में भागवत के दौरे को देखा जा रहा है।
यही वजह है कि संघ प्रमुख के निर्देश पर मदकूद्वीप में बड़ा आयोजन भी होने की संभावना है। नवंबर में तीन दिवसीय घोष वर्ग प्रशिक्षण शिविर और कार्यकर्ता सम्मेलन भी होगा।