छत्तीसगढ़स्लाइडर

जशपुर घटना पर CM बघेल का बयान… बोले- गांजा तस्करों के खिलाफ MP ओर ओडिशा सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए…

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक से लौटने के बाद कहा कि मध्यप्रदेश और ओडिशा की सरकारों को अपने राज्यों में गांजे की तस्करी पर लगाम लगाने के लिए कार्रवाई करनी चाहिए।

बघेल का यह बयान छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में हुई दर्दनाक घटना के एक दिन के बाद आया है। इस घटना में एक कार ने धार्मिक रैली में शामिल लोगों को रौंद दिया था, इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और 17 अन्य घायल हो गए थे। कार में गांजा भरा था जिसको ओडिशा ले जाया जा रहा था।

मुख्यमंत्री बघेल ने रायपुर हवाईअड्डे पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि वाहन मध्यप्रदेश का था और गांजा तस्कर ओडिशा से वहां जा रहे थे। उन्होंने कहा कि आमतौर पर गांजा तस्कर ओडिशा से आते हैं, इस पर ओडिशा की सरकार को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि कार में सवार लोग मध्यप्रदेश के थे। आगे कहा कि इसमें आश्चर्य नहीं होगा कि ऐसे और भी तस्कर होंगे। साथ ही कहा कि मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार को इस पहलू पर विचार करना चाहिए।

सीएम बघेल ने कहा कि जशपुर जिले में जो घटना हुई वो काफी दुर्भाग्यपूर्ण थी, हमें मृतक के परिवार के प्रति पूरी सहानुभूति है और जो भी कार्रवाई की आवश्यकता थी, राज्य सरकार ने तुरंत इसे किया, आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि पत्थलगांव पुलिस के थाना प्रभारी को हटा दिया और सहायक उप निरीक्षक को निलंबित कर दिया गया। जांच जारी है और तदनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button