चुनाव 2019छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर
इस पूर्व भाजपा सांसद के बेटे व पत्नी कांग्रेस में शामिल…रवि भारद्वाज के पक्ष में करेंगे काम…

रायपुर। पूर्व भाजपा सांसद एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रेशमलाल जांगड़े के पुत्र हेमचंद जांगड़े एवं उनकी पत्नी कमला जांगड़े ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है। वे जांजगीर लोकसभा प्रत्याशी रवि भारद्वाज के पक्ष में काम करेंगे।
हेमचंद जांगड़े ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के समक्ष एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री गिरीश देवांगन की उपस्थिति में कांग्रेस में प्रवेश किया।
यह भी देखें :
केन्द्रीय मंत्री उमा भारती आज साजा और आरंग में करेंगी सभा को संबोधित…17 को रतनपुर में लेंगी सभा…