प्रोजेक्ट अफसर की मार्कशीट फर्जी, गिरफ्तार

दुर्ग से गिरफ्तार, जिपं सीईओ ने कराई थी जांच
दुर्ग। सर्टिफिकेट में हेराफेरी करके नौकरी करने वाले एक अफसर को दुर्ग पुलिस ने गिरफ्तार किया है। लगातार सालों तक धोखा देने वाले अफसर का नाम बीआर ठकाने है वह प्रोजेक्ट अफसर के पद पर दुर्ग में पदस्थ था। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
जानकारी के मुताबिक प्रोजेक्ट अफसर की बारहवीं की डिग्री नकली है इसी नकली मार्कशीट के आधार पर बालोद के जिला पंचायत में आरोपी की परियोजना अधिकारी के रुप में एक फरवरी 1987 को जिला आपूर्ति एवं विपणन विभाग में नौकरी हासिल की थी। वर्ष 1987 से 2017 तक 30 वर्ष के कार्यकाल में कठाने ने जिला विकास प्राधिकरण व दुर्ग और बालोद जिला पंचायत में भी काम किया। इस दौरान उसे विभाग से प्रमोशन भी मिला।
कठाने के खिलाफ दुर्ग में पोस्टिंग के दौरान फर्जी मार्कशीट का आरोप लगा था। शिकायत की जांच जिला पंचायत सीईओ ने करायी थी। जिसमें कठाने की मार्कशीट में गड़बड़ी पाई गई। मामले के जांच के दौरान पकड़े जाने की आशंका पर आरोपी ने अपना स्थानांतरण बालोद जिला पंचायत करा लिया था, लेकिन बालोद जिला पंचायत ने क्षेत्र से संबंधित मामला होने का हवाला देकर प्रकरण को वापस दुर्ग भेज दिया था।