संविलियन हुआ है, संविलियन ले के रहेंगें

रायपुर। संविलियन हुआ है, संविलियन ले के रहेंगें। मध्यप्रदेश में राज्य सरकार ने शिक्षाकर्मियों का संविलियन कर शिक्षक बना दिया है। अब प्रदेश के शिक्षाकर्मी अपने हक का इंतजार कर रहे हैं। इस मामले में शिक्षाकर्मी एक बार फिर सड़क पर उतरने की तैयारी में है। नए नारों के साथ शिक्षाकर्मी सड़क पर उतरने की तैयारी कर रहे हैं। संघ के प्रांताध्यक्ष वीरेन्द्र दुबे ने कहा कि संविलियन की मांग को लेकर आंदोलन जब किए थे तब सरकार ने तीन माह का वक्त मांगा था। एमपी में संविलियन हो गया है प्रदेश में संविलियन लेके रहेंगें। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह जैसे ही विदेश यात्रा से लौटेंगें उनसे मुलाकात कर इस विषय में चर्चा करेंगें और याद दिलाएंंगे की तीन माह का वक्त 5 मार्च को खत्म हो रहा हैं। दुबे ने यह भी कहा है कि अगर मांग पूरी नहीं हुई तो फिर महापंचायत बैठक कर शिक्षाकर्मी पुन: सड़क पर उतर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेंगें।