सेंसेक्स ने रिकॉर्ड लेवल को छुआ

नई दिल्ली। पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों से हफ्ते के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत रिकॉर्ड लेवल पर हुई। निफ्टी पहली बार 10,700 के पार खुला। वहीं सेंसेक्स की भी शुरुआत रिकॉर्ड हाई पर हुई। कारोबार में तेजी से सेंसेक्स ने 34963.69 के रिकॉर्ड नई ऊंचाई को छुआ। वहीं निफ्टी 10,782.65 प्वाइंट्स तक पहुंचा। हेवीवेट शेयरों एचडीएफसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटीसी, एसबीआई, एचडीएफसी बैंक और इंफोसिस में बढ़त से मार्केट को सपोर्ट मिला है। सोमवार को एशियाई बाजार भी ऐतिहासिक हाई लेवल पर पहुंचे। एशियाई बाजारों में तेजी से भारतीय शेयर बाजार में मजबूती आई। शुक्रवार को देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस के नतीजे उम्मीद से बेहतर रहे। थर्ड क्वार्टर में कंपनी का मुनाफा 38 फीसदी बढ़कर 5129 करोड़ रुपए रहा। इससे बाजार को सपोर्ट मिला। वहीं हैवीवेट एसबीआई, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस और आईटीसी में बढ़ोतरी से बाजार में तेजी आई है। सेंसेक्स 95 प्वाइंट की बढ़त के साथ 34,687 अंक पर खुला, जबकि निफ्टी 37 अंक बढ़कर 10,718 अंक पर खुला। बैंकिंग शेयरों में तेजी से निफ्टी बैंक इंडेक्स पहली बार 26,000 के स्तर के पार हुआ। बैंकिंग शेयर्स आईसीआईसीआई बैंक, कोटक बैंक, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, कैनरा बैंक, एसबीआई, फेडरल बैंक में मजबूती से निफ्टी बैंक पहली बार 26000 के पार हुआ है। कारोबार के दौरान बैंक निफ्टी ने 26,029.45 का हाई बनाया।