छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

भाजपा को झटका…पूर्व IAS-IPS अफसरों ने दिया पार्टी से इस्तीफा…विधानसभा चुनाव के पूर्व पार्टी में हुए थे शामिल

रायपुर। विधानसभा चुनाव के पूर्व अधिकांश रिटार्यड आईएस, आईपीएस अफसरों ने भाजपा का दामन थामा था। लेकिन प्रदेश में सत्ता परिर्वतन होते ही भाजपा को अलविदा कहते हुए प्रदेशाध्यक्ष विक्रम उसेंडी को इस्तीफा दे दिया हैं। विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिली करारी हार के बाद से लगातार भाजपा को झटका मिल रहा हैं। अधिकांश कार्यकर्ताओं ने भी पार्टी से मुंह मोड़ लिया हैं। जिन अफसरों ने इस्तीफा दिया है उनमें पूर्व डीजी राजीव श्रीवास्तव, रिटायर्ड आईएएस आर सी सिन्हा प्रमुख रूप से शामिल है ।





WP-GROUP

पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने वाले रिटायर्ड डीजी राजीव श्रीवास्तव, रिटायर्ड आईएएस आर सी सिन्हा, एन के एस ठाकुर, विमल चंद गुप्ता, एनटीपीसी के पूर्व महाप्रबंधक एच के धागमवार, पूर्व वन अधिकारी आर के तिवारी, बंशीलाल कुर्रे, आर के शर्मा, भोजेंद्र उके, प्रदीप मिश्रा, शमशीर खान, अजीत चौबे, डा.हेमू यदु, घनश्याम शर्मा, डॉ.नीता शर्मा और सुभाष वर्मा के नाम प्रमुखता के साथ शामिल हैं।

यह भी देखें : 

VIDEO: प्लास्टिक-तिरपाल गोदाम में लगी आग…आग पर काबू पाने फायर ब्रिगेड मौके पर

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471