
रायपुर : सडक़ किनारे खड़ी ट्रेलर वाहन से हाईवा चालक टकरा गया। जिसके चलते उसे गंभीर चोट लगने की वजह से इलाज के दौरान मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार सडक़ हादसे में हाईवा चालक की मौत हो जाने की सूचना पर खमतराई पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया था।
जांच में पता चला कि 11 मार्च को रात 7 बजे दुर्गा पेट्रोलपंप भनपुरी के सामने हाईवा क्रमांक सीजी 04 एलजी 3380 का चालक बिना संकेत लगाए आम सडक़ पर ट्रेलर वाहन क्रमांक सीजी 04 सीडब्लू 9477 खड़ी कर देने की वजह हाईवा चालक को नजर नही आया जिसके चलते वह ट्रेलर वाहन से टकरा जाने की वजह से गंभीर रुप से घायल हो गया। उपचार के लिये उसे मेकाहारा अस्पताल में भर्ती किया गया था।
जहां उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पुलिस ने ट्रेलर चालक के खिलाफ धारा 304 ए के तहत अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।