
बीजापुर। शनिवार को बीजापुर इलाके में नक्सलियों द्वारा किए गए IED ब्लास्ट में एसटीएफ जवान के घायल होने की खबर मिली है। खबर के मुताबिक यह ब्लास्ट रोड ओपनिंग से वापस लौटने के दौरान हुआ। घटना की पुष्टि करते हुए बीजापुर एसपी मोहित ने बताया कि जिले के टीपापुरम और पामेर के पास नक्सलियों ने रोड ओपनिंग से वापस लौट रहे जवानों को निशाना बनाते हुए IED ब्लास्ट किया।
इस ब्लास्ट में एसटीएफ के एक जवान के घायल होने की खबर मिली है।