क्राइमदेश -विदेश

छात्रा को दसवीं पास कराने की कीमत इज्जत

गोहाना में नाबालिग दसवीं की छात्रा के दुष्कर्म का मामला सामने आया है। इज्जत लूटने वाला और कोई नहीं बल्कि स्कूल का ही एक व्यक्ति निकला। आरोप है कि दसवीं की परीक्षा में पास करवाने के एवज में पहले उसने दस हजार रुपए लिये फिर नाबालिग छात्रा के साथ कुकर्म किया। पीडि़ता के पिता के मुताबिक उसकी बेटी को दसवीं में पास करवाने के लिए मंजीत लाठर ने पैसे लिए थे, लेकिन स्कूल संचालक की नीयत लड़की पर खराब हो गई।


वह उसे बहला फुसला कर परीक्षा केंद्र के पास लगे कमरे में ले गया और उसके साथ बलात्कार किया। पिता का कहना है कि जब वह छात्रा की तलाश में पहुँचा तो छात्रा बेहोश और नग्न हालात में पड़ी थी।

Back to top button