छत्तीसगढ़स्लाइडर

बड़ी खबर: दिनेश मिस्‍त्री होंगे छत्‍तीसगढ़ के नए डाक निदेशक…

रायपुर: भारतीय डाक निदेशालय, नई दिल्‍ली द्वारा भारतीय डाक सेवा के वर्ष-2009 बैच के अधिकारी, दिनेश मिस्‍त्री को छत्‍तीसगढ़ डाक परिमंडल में निदेशक, डाक सेवाएं (हेडक्‍वार्टर) बनाया गया है, वे डॉ. आशीष सिंह ठाकुर का स्‍थान लेंगे। इसके पूर्व दिनेश मिस्‍त्री, हिमाचल प्रदेश डाक परिमंडल में निदेशक (मेल्‍स एवं बीडी) के पद पर कार्यरत थे।

उल्‍लेखनीय है कि दिनेश मिस्‍त्री छत्‍तीसगढ़ के कोरबा जिले के स्‍थायी निवासी रहे हैं । उनकी प्रारम्भिक शिक्षा सरस्‍वती उच्‍चतर माध्‍यमिक विद्यालय, कोरबा से एवं स्‍नातक स्‍तर की शिक्षा, कृषि महाविद्यालय, जबलपुर से पूरी हुई है।

छत्‍तीसगढ़ डाक परिमंडल में दिनेश मित्री की नियुक्ति की खबर से कोरबा जिले के स्‍थानीय निवासियों सहित सरस्‍वती उच्‍चतर माध्‍यमिक विद्यालय, कोरबा के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों में हर्ष व्‍याप्‍त है।

Back to top button
close