
दिल्ली-एनसीआर के एक फार्म हाउस में 31 लड़कियों के साथ 161 लडक़े जमकर रेव पार्टी मना रहे थे। पुलिस ने जब यहां छापा मारा तो उन्हें नशीले के हालत में लडक़े-लड़कियां मिले। वहीं पार्टी में हुक्का, शराब और अन्य ड्रग्स का धड़ल्ले से इस्तेमाल होता नजर आया।
मीडिया रिपोट्र्स केे मुताबिक, शनिवार को ग्रेटर नोएडा के एक फार्महाउस पर पुलिस ने छापा मारा जहां रेव पार्टी चल रही थी। यहां 31 लड़कियों और 161 लडक़ों को पकड़ा गया।
सूचना के आधार पर एसएसपी 4 पुलिसवालों की टीम लेकर फार्महाउस पर छापा मारने पहुंचे। मौके पर चल रही रेव पार्टी में जमकर हुक्का, शराब और मादक पदार्थों का इस्तेमाल हो रहा था। यहां दिल्ली, हरियाणा की शराब पिलाई जा रही थी जबकि इनकी आबकारी विभाग से परमिशन नहीं थी।
यह भी देखें :