छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

VIDEO रायपुर: भाजपा में बगावत…पहले बनाया प्रत्याशी फिर काट दी टिकट…नाराज कार्यकर्ता कर रहे हैं एकात्म परिसर में जमकर प्रदर्शन…

रायपुर। भाजपा में टिकट कटने से बगावत की स्थिति निर्मित हो गई है। सबसे ज्यादा बगावत के सूर राजधानी रायपुर में देखने को मिल रहे हैं। टिकट काटने से नाराज उम्मीदवारों ने समर्थकों के साथ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

राजधानी रायपुर के वार्ड 8 के दावेदार गोपेश साहू को भाजपा ने पहले टिकट दी थी फिर बाद में उनका टिकट काट कर अशोक सिन्हा को दे दी, जिससे गोपेश साहू के समर्थक नाराज हो गए हैं और विरोध कर रहे हैं।





WP-GROUP

नाराज समर्थक आज सुबह भाजपा शहर कार्यालय एकात्म परिसर पहुंच कर जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। काल देर रात को भी इन्ही लोगों ने भजपा प्रदेश कार्यालय में तोड़ फोड़ और प्रदर्शन किया था।

मोतीलाल नेहरू वार्ड से गोपेश साहू का कल टिकट फाइनल कर दिया गया था। इसके बाद गोपेश ने प्रचार शुरू कर दिया था। कल दिनभर प्रचार करने के बाद आज रात उनका टिकट काट कर दूसरे को दे दिया गया।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़: कांग्रेस ने जारी की सूची…31 नगर पालिका-नगर पंचायतों के पार्षद उम्मीदवारों के नाम घोषित… देखें पूरी लिस्ट

Back to top button
close