छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

डीपीआर मैड छवि नही,अमित शाह की टीम कराएगी गोपनीय सर्वे

राज्य की चुनावी सेहत को परखने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की टीम एक गोपनीस सर्वें करवाएगी। टीम राज्य के जनसंपर्क महकमें की बनाई गई है छवि पर भरोसा करने के मूड मे नही हैं। इसका जिम्मा एक निजी सर्वे एजेंसी को नवसारी गुजरात के सांसद सीआर पाटिल की देखरेख में दिया गया है। सूत्रों के अनुसार पदयात्रा शुरू करने से पहले भी राज्य की सभी 90 विधानसभा सीटों पर एक-एक व्यक्ति को नियुक्त किया गया हैं। इनके जरिये शाह का टीम पदयात्रा के फोटो, वीडियों और अन्य कोई घटनात्मक जानकारियां इक्टठा कर रही हैं।

पाटिल बोले, यह मीडिया का मामला नही हैः एक निजी एजेंसी के साथ मिलकर संसद पाटिल की अगुवाई में होने वाले इस गोपनीय सर्वे का काम अगले महीने अप्रैल से शुरू हो सकता हैं। इस बारे मे पूछे जाने पर पाटिल ने पहले तो कहा ऐसी कोई बात नहीं, बाद में बोले यह मामला मीडिया का नही है। सूूत्रों के अनुसार पार्टी राष्ट्रीय कार्यालय, शाह मोदी टीम और संघ के जरिए अलग-अलग ग्रांउड रिपोर्टें बनवा रही है।

यहाँ भी देखे – जब संसद भवन में आमने-सामने हुए अमित शाह और राहुल गांधी… तो ऐसा था नजारा

Back to top button
close