किसानों से मिलने जा रही प्रियंका गांधी को पुलिस ने हिरासत में लिया, किसान नेता राकेश टिकैट लखीमपुर पहुंचे

कांग्रेस नेता प्रिंयका गांधी किसानों से मिलने के लिए रविवार आधी रात के बाद लखीमपुर खीरी रवाना हुईं. लखीमपुर खीरी पहुंचने से पहले पुलिस ने प्रिंयका गांधी को हरगांव से हिरासत (Priyanka Gandhi detained) में ले लिया.उत्तर प्रदेश पुलिस (Uttar Pradesh Police) ने उन्हें नजरबंद कर दिया था. हालांकि करीब पांच घंटे तक पुलिस को चकमा देने के बाद सोमवार की सुबह करीब साढ़े पांच बजे उत्तर प्रदेश पुलिस ने प्रियंका गांधी को हरगांव थाना क्षेत्र से हिरासत में लिया. प्रियंका को सीतापुर जिले के एक गेस्ट हाउस में ले जाया गया है. यूपी कांग्रेस ने ट्वीट कर लोगों से समर्थन में इलाके में पहुंचने को कहा है. प्रियंका गांधी को हिरासत में लेकर पुलिस सीतापुर जिले के सिंधौली ले गई है.
राकेश टिकैत सैकड़ों समर्थकों के साथ लखीमपुर पहुंचे
इस बीच किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत सैकड़ों समर्थकों के साथ लखीमपुर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि गांव के लोगों को इस बारे में बताएंगे, जो लोग इंतज़ार कर रहे हैं उन्हें सब बताना है. राकेश सिंह टिकैत ने कहा कि आगे क्या करना है कि इस बारे में कमेटी के लोगों के साथ बैठकर बात करेंगे.
कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई निरंतर ट्विटर के जरिए पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी के काफिले के आगे बढ़ने, और पुलिस द्वारा उन्हें रोकने के कथित प्रयास किये जाने संबंधी जानकारी साझा कर रही है.
‘ये किसानों का देश है, बीजेपी की क्रूर विचारधारा की जागीर नहीं’
प्रियंका ने हिंसा की घटना को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है और जानना चाहा कि क्या किसानों को इस देश में जिंदा रहने का अधिकार है. उन्होंने कहा, ‘बीजेपी देश के किसानों से कितनी नफ़रत करती है? उन्हें जीने का हक नहीं है? यदि वे आवाज उठाएँगे तो उन्हें गोली मार दोगे, गाड़ी चढ़ाकर रौंद दोगे? बहुत हो चुका. ये किसानों का देश है, बीजेपी की क्रूर विचारधारा की जागीर नहीं है. किसान सत्याग्रह मजबूत होगा और किसान की आवाज और बुलंद होगी.’
सीतापुर और लखीमपुर खीरी में भारी पुलिसबल की तैनाती
वहीं लखीमपुर खीरी में किसी भी नेता को प्रवेश से रोकने के लिए सीतापुर और लखीमपुर खीरी के बीच बड़ी संख्या में पुलिस की तैनाती कर दी गई है. इससे पहले लखीमपुर खीरी जाने की तैयारी कर रही प्रियंका गांधी को लखनऊ के कौल हाउस में नजरबंद किया गया था. प्रियंका गांधी और दीपेंद्र सिंह हुड्डा रविवार रात लखनऊ पहुंचे थे.
हिंसा में चार किसानों समेत कुल आठ लोगों की मौत
रविवार को उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के लखीमपुर खीरी दौरे का विरोध करने के लिए भड़की हिंसा में घायल हुए किसानों से मिलने के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वहां जा रही हैं. अधिकारियों के अनुसार हिंसा में चार किसानों समेत कुल आठ लोगों की मौत हुई है.