
बलरामपुर,पवन कश्यप-: वन परिक्षेत्र रामानुजगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत विजयनगर के कटान पारा से लगे वन प्लान्टेसन की भूमि पर स्थानिय लोगों द्वारा अतिक्रमण किये जाने की सुचना पाकर विजयनगर के जन प्रतिनिधि एवं वन कर्मचारियों द्वारा संयुक्त प्रयास करते हुवे तत्काल अतिक्रमण को हटाया गया ।
गौरतलब है कि वन परिचेत्र रामानुजगंज के वन वृत विजयनगर के कटान पारा में स्थानिय कुछ लोगों द्वारा वन भूमि में लगे बांस की प्लान्टेसन को जड़ सहित काटकर नर्सरी को नष्ट किया गया था तथा उस पर भवन निर्माण का कार्य प्रारंभ कर दिया था तथा कई एकड़ भूमि को कब्जा करने के फिराक में था।
जैसे ही इस अतिक्रमण की भनक सहायक वन परिक्षेत्राधिकारी श्याम विहारी मिश्रा एवम स्थानीय जनप्रतिनिधियों को लगी सभी ने तत्काल इस मामले को संज्ञान लिया और अतिक्रमण को लेकर किसी प्रकार का कोई विवाद न हो इस बात का ख्याल रखते हुए सभी मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण को हटाया तथा वन भूमि में अवैध मकान का निर्माण भी हो रहा था जिसे वन अमले के द्वारा हटवाया गया।
गनीमत रही कि आजकल क्षेत्र में जिस प्रकार से क्षेत्र में वन भूमि पर अतिक्रमण और खूनी संघर्ष का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है वहीं इस मामले में वन कर्मचारियों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सूझबूझ से पूर्ण शांति और सौहार्दय के साथ निपटारा किया गया ।
इस दौरान मौके पर वन अमला के साथ जितेंद्र सिंह,चतुर्गुन सिंह,बालमुकुंद यादव,वसीम अंसारी, पवन कश्यप,विशाल गुप्ता, अली अंसारी,राम प्रसाद यादव,महेश यादव, रेवारति यादव, नारायण यादव सहित अन्यलोग उपस्थित थे।