देश -विदेशव्यापारस्लाइडर

आम आदमी पर फिर पड़ी महंगाई की मार!… महंगी हुई CNG, घरेलू गैस के रेट में भी बढ़ोतरी…

केंद्र सरकार ने हाल ही में प्राकृतिक गैस के दाम 62 फीसदी तक बढ़ाए (Natural Gas Price). जिसके बाद से माना जा रहा था कि सीएनजी के दाम में भी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. अब ऐसा ही हुआ है. दिल्ली में सीएनजी 2.28 रु प्रति किलो महंगी हुई (CNG Price in Delhi). वहीं वहीं नोएडा (Noida), ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) और गाजियाबाद (Gaziabad) में सीएनजी 2.55 रुपए प्रति किलो महंगी हुई (Delhi- NCR). सीएनजी के साथ-साथ PNG के दाम भी बढ़ा दिए गए हैं (PNG Price in Delhi NCR). बढ़े हुए दाम 2 अक्टूबर सुबह 6:00 बजे से लागू होंगे.

रेट में नई बढ़ोतरी के बाद अब दिल्ली में सीएनजी का नया रेट 47.48 रु प्रति किलो है. वहीं नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी 2.55 रुपए प्रति किलो महंगी हुई. नोएडा, गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा में सीएनजी का नया रेट 53.45 रु प्रति किलो हो गया है. बढ़े हुए दाम 2 अक्टूबर सुबह 6:00 बजे से लागू होंगे.

दिल्ली में अब 2.10 रु महंगी हो गई PNG
केंद्र सरकार ने नेचुरल गैस के दाम 62 फीसदी बढ़ाए जिसके बाद IGL ने सीएनजी के दाम बढ़ाने की घोषणा की. इसी के साथ IGL ने PNG यानि घरों में सप्लाई होने वाली गैस के दाम भी बढ़ाए. दिल्ली में PNG 2.10 रु महंगी हो गई है. इसके बाद नई दर 30.91 रुपए से बढ़कर 33.01 रुपए हो गई है. वहीं नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में PNG 2 रुपए महंगी हो गई है. इसके बाद नई दर 32.86 रुपए है.

दिल्ली NCR समेत कई शहरों में बढ़े रेट
जबकि गाजियाबाद नोएडा और ग्रेटर नोएडा में इसके दाम ₹2/scm बढ़ाये गए. IGL ने CNG के दाम दिल्ली, ग़ाज़ियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा के अलावा गुरुग्राम, रेवाड़ी, करनाल, कैथल मुजफ्फरनगर, मेरठ, शामली, कानपुर, फतेहपुर, हमीरपुर और अजमेर में भी बढ़ा दिए हैं. जबकि घरेलू PNG के दाम दिल्ली, ग़ाज़ियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा के अलावा रेवाड़ी, करनाल, गुरुग्राम, मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली में भी बढ़ा दिए हैं.

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471