Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

आज बस्तर आएंगे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह:कोबरा बटालियन के कैंप में गुजारेंगे रात, 25 मार्च को CRPF के स्थापना दिवस कार्यक्रम में होंगे शामिल

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज छत्तीसगढ़ के बस्तर दौरे पर रहेंगे। शाम 5 बजे एयरफोर्स के विमान से जगदलपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से हेलीकॉप्टर के माध्यम से करनपुर के कोबरा 201/204 बटालियन के कैंप जाएंगे। जहां असफर और जवानों से मुलाकात करेंगे। इसी कैंप में रात गुजारेंगे। 25 मार्च की सुबह 8 बजे से 10:30 बजे तक CRPF के 84वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे। जिसके बाद नागपुर के लिए रवाना होंगे।

बताया जा रहा है कि, कार्यक्रम में जवान परेड करेंगे। डॉग शो होगा। इसके साथ कई और कार्यक्रम आयोजित होंगे। अमित शाह CRPF की फोटो प्रदर्शनी का भी अवलोकन करेंगे। गृहमंत्री के दो दिन के दौरे को लेकर फोर्स भी अलर्ट है। कैंप के आस-पास के इलाकों में करीब 5 हजार से ज्यादा जवानों की तैनाती की गई है। जवान लगातार इलाके में सर्चिंग अभियान चला रहे हैं। बाहरी लोग यदि गांव में प्रवेश कर रहे हैं तो उनसे भी पूछताछ की जा रही है। आने-जाने वाली वाहनों की तलाशी ली जा रही है।

करीब 15 दिन पहले दिल्ली से CRPF और इंटेलिजेंस की टीम यहां पहुंच चुकी थी। CRPF और इंटेलिजेंस के अफसर भी लगातार कैंप का दौरा कर रहे हैं। पिछले करीब 15 दिनों से जवान आस-पास के गांव में लगातार सर्चिंग कर रहे हैं। यदि पास के गांव में कोई भी बाहरी व्यक्ति आ रहा है तो इस बात की खबर इंटेलिजेंस की टीम अफसरों को दे रही है।

नक्सलियों ने विरोध जताया
अमित शाह के बस्तर दौरे को लेकर नक्सलियों ने विरोध जताया है। गुरुवार को सुकमा में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। नक्सली कुछ कर पाते इससे पहले ही फोर्स ने उन्हें खदेड़ दिया। इस दौरान 5 नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि 5 घायल हुए हैं, जिन्हें उनके साथी अपने साथ ले गए हैं। माओवादियों की दक्षिण सब जोनल ब्यूरो की प्रवक्ता समता ने एक प्रेस नोट जारी किया है। जिसमें लिखा है कि, अमित शाह बस्तर में ड्रोन और हेलीकाप्टर से बमबारी करने की रणनीति बनाने आ रहे हैं।

पिछले दौरे में गृहमंत्री के संबोधन की खास बातें

2024 तक छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त कर देंगे।

कांग्रेस सरकार में गरीबी नहीं हटी, गरीब ही हट गए।

जनता छत्तीसगढ़ सरकार के कामकाज का हिसाब-किताब चुनाव में करेगी।

जनता का पैसा, कांग्रेस ऐसे नहीं लूट सकती है।

बीजेपी ने जनजाति के लिए 4 गुना बजट बढ़ाया।

नरेंद्र मोदी को अगर 2024 में प्रधानमंत्री बनाना है, तो छत्तीसगढ़ में 2023 में बीजेपी की सरकार बनाएं।

अटल जी के सपनों का छत्तीसगढ़ बनाने में पीएम नरेंद्र मोदी की मदद करें।

भ्रष्टाचार से निजात पानी है, तो बीजेपी की सरकार बनवाएं।

9,234 करोड़ रुपए केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ को दिए, भूपेश बघेल से पूछना चाहता हूं कि ये पैसे कहां गए।

रमन सिंह के रुके हुए काम को शुरू करवाना है, तो 2023 में बीजेपी को जिताएं।

Back to top button
close