क्राइमछत्तीसगढ़

लेबर पेमेंट के लिए ठेकेदार ने रखे थे पैसे, पर जैसे ही…

रायपुर। धरसींवा थाना क्षेत्र के जीके टाउनशिप के सामने बीती रात एक लेबर ठेकेदार से अज्ञात नकाबपोशों ने करीब पौने दो लाख रूपए लूट लिया। हादसे के बाद इलाके में नाकेबंदी की गई, लेकिन लुटेरों का पता नहीं चल पाया। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी नरेन्द्र प्रसाद लेबर ठेकेदार है। प्रार्थी अलंकार इस्पात सहित कई फैक्ट्रियों में लेबर सप्लाई करता है।

लेबरों के पेमेंट के लिए उसने कल शाम अलंकार इस्पात सहित दो-तीन और फैक्ट्रियों से कलेक्शन उठाया था और अपने एकाउंट से भी कुछ रकम निकाल कर अपने हैंडबैग में रखा हुआ था। रात को काम निपटाने के बाद वह करीब 2 लाख रूपए लेकर वापस अपने घर जीके टाउनशिप मकान नंबर 224 की ओर जा रहा था। इसी दौरान कालोनी के पहले ही करीब आधा दर्जन नकाबपोशों ने उसका रास्ता रोक लिया तथा मारपीट करते हुए उसके हाथ से नोटों से भरा बैग छीन लिया और भाग निकले।

यहाँ भी देखे – ठेकेदार की हत्या और आगजनी, 500 ग्रामीणों ने घेरा कलेक्टोरेट, 13 गांववाले हिरासत में

Back to top button
close