Breaking Newsदेश -विदेशयूथस्लाइडर

NEET 2021: मंगलवार को जारी होंगे नीट परीक्षा के एप्लिकेशन फॉर्म… यहां जानें कैसे करें आवेदन…

राष्ट्रीय पात्रता-सह प्रवेश परीक्षा, NEET 2021 अंडरग्रेजुएट परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. 12 सितंबर को पूरे देश में परीक्षा आयोजित की जाएगी. जिसके लिए एप्लिकेशन की प्रक्रिया 13 जुलाई शाम 5 बजे से शुरू होगी. उम्मीदवार NTA की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर एप्लिकेशन फॉर्म भर सकते हैं.

सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें क्योंकि, एडमिट कार्ड को लेकर भी जल्द ही अपडेट दिया जाएगा.

नीट 2021 आवेदन फॉर्म कैसे भरें?
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in या neet.nta.nic.in पर जाएं.

लॉग इन करें और एनईईटी आवेदन पत्र 2021 भरें
फोटोग्राफ, हस्ताक्षर और अन्य दस्तावेज अपलोड करें

नीट आवेदन शुल्क का भुगतान करें

भविष्य के लिए आप एप्लिकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट भी ले सकते हैं

जानकारी के लिए बता दें कि पहले यह परीक्षा 1 अगस्त को होने वाली थी, लेकिन अभी तक आवेदन फॉर्म जारी नहीं किए गए थे. COVID-19 महामारी के कारण मेडिकल प्रवेश परीक्षा स्थगित कर दी गई है. स्नातक चिकित्सा और डेंटल कोर्स में प्रवेश के लिए पात्र होने के लिए, NEET को पास करना जरूरी है.

Back to top button
close