
बिलासपुर। बेलगहना चौकी के पहंदा गांव में हत्या के केस में पुलिस पहंदा गांव के आदतन अपराधी उत्तम पाव को पकडऩे गई थी। उसने एक महिला की हत्या की थी और पिछले आठ महीने से फरार चल रहा था। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी गांव में है इसके बाद टीम उसे दबोचने के लिए बेलगहना पहुँची थी। जब टीम ने आरोपी के घर दबिश दी तो आरोपियों के घरवालों ने चौकी प्रभारी और वहां मौजूद चार पुलिसकर्मियों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस बीच आरोपी के बेटे ने चौकी प्रभारी रामनरेश की सर्विस रिवॉल्वर निकालकर अपनी मां को दे दी और वह मौके से फरार हो गई।
घटना में दो आरक्षक सहित चौकी प्रभारी को गंभीर चोटें आईं हैं। घटना के बाद आरोपी और उसका पूरा परिवार फरार है। पुलिस अधीक्षक आरिफ एच शेख ने कहा कि पुलिस की 13 टीमें गठित कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। उन्होंने कहा कि मामला बीते साल 2017 का है, तब से आरोपी फरार चल रहा था। सूचना मिलने पर जब थाना प्रभारी अपने बल के साथ आरोपी के घर दबिश देने पहुंचे, तो परिवार के कुल 6 सदस्यों ने टंगिया, कुल्हाड़ी आदि से पुलिस पर जानलेवा हमला कर दिया था।
यह भी देखें – 10 हजार की उधारी को लेकर युवक की हत्या