देश -विदेश

पत्नी मायके गयी तो पति बना हैवान… ग़ुस्से में काट दिए 16 बकरे बकरियों के गर्दन…

बड़वानी: राजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मोरानी में इंसान के हैवान बनने का मामला सामने आया है. यहां दुर्गेश नाम के लड़के ने बेजुबानों के साथ ऐसा काम किया कि किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाए.
दरअसल गांव मोरानी के दुर्गेश अपनी पत्नी के मायके चले जाने के बाद इस कदर बौखलाया के उसने ग्रामीणों की 16 बकरा, बबकरियों को मौत के घाट उतार दिया.
घर पर किया था विवाद
बेजुबान जानवरों को मारने से पहले उसने खुद के भाई सहित घर के अन्य लोगों से भी विवाद किया था. दुर्गेश को शंका थी कि उसकी पत्नी को इन लोगों ने ही सीखा पड़ा कर मायके भेजा है और उसके बाद दुर्गेश धारदार हथियार हाथ मे लिए जिन-जिन पर शंका थी उन सभी के घर गया.
युवक के सिर पर हुआ खून सवार
युवक दुर्गेश के सिर पर इतना खून सवार था कि लोगों ने किसी तरह भाग कर तो किसी ने खुद को कमरे में बंद कर के अपनी जान बचाई. लेकिन जब दुर्गेश को कोई नहीं मिला तो उसने आखिर में बेजुबान जानवरों को एक-एक कर काट दिया और अपने घर चला गया.
पुलिस ने किया गिरफ्तार
बेजुबानों की निर्मम हत्या के बाद लोगों ने हिम्मत कर पुलिस को सूचना दी. जिसपर मौके पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है और उस पर वैधानिक कार्रवाई की बात की है. वहीं मृत बकरा-बकरियों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

Back to top button
close