देश -विदेशव्यापार

दशहरा और दिवाली पर आम आदमी को लगेगा झटका! पेट्रोल-डीज़ल के दाम, जल्द महंगी हो सकती है CNG और PNG…

अक्टूबर से गैस की कीमतों (Gas Price) में 70 फीसदी तक बढ़ोतरी हो सकती है. ऐसे में गैस डिस्ट्रीब्यूशन करने वाली कंपनी CNG और PNG की कीमतों में इजाफा कर सकती है. सरकार पहली अक्टूबर से घरेलू गैस की नई कीमतों का निर्धारण करेगी. ऐसे में ऑटो फ्यूल के रूप में इस्तेमाल होने वाली CNG और घरों में खाना पकाने के लिए इस्तेमाल होने वाली पाइप्ड नेचुरल गैस यानी PNG की कीमतें बढ़ जाएंगी. इससे आम आदमी की जेब पर बोझ पड़ना लगभग तय है. वहीं, मंगलवार को कच्चा तेल महंगा होने के बावजूद दाम नहीं बढ़े है.

कितना महंगा हुआ पेट्रोल और डीज़ल?
देश की सबसे बड़ी सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) ने डीजल ने मंगलवार को पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में डीजल की कीमत 89.32 रुपये प्रति लीटर पर बरकरार है. वहीं एक लीटर पेट्रोल का भाव 101.19 रुपये है. आपको बता दें कि डीजल के दाम में बीते 4 दिनों में तीसरी बार बढ़ोतरी हुई है.

क्यों महंगी होगी CNG और PNG?
डॉमेस्टिक गैस पॉलिसी 2014 के तहत हर छह महीने में नेचुरल गैस की कीमतें तय की जाती है. यह फॉर्मूला विदेशी कीमतों पर आधारित है.
अप्रैल 2021 के बाद अब अक्टूबर 2021 में कीमतें तय होंगी. कई ब्रोकरेज हाउस की रिपोर्ट में बताया गया है कि गैस के दाम में इजाफा हो सकता है.

गैस के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. ग्लोबल मार्केट में नेचुरल गैस की कीमतों में 8 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है. वहीं, कच्चे तेल का भाव 80 डॉलर प्रति बैरल है.

नेचुरल गैस के भाव में तेजी से घरेलू बाजार में गैस के दाम बढ़ना तय है. सरकार अगले महीने गैस की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा कर सकती है. गैस के दाम में इजाफा से खाना बनाना और गाड़ी चलाना महंगा हो जाएगा.

आम आदमी पर पड़ेगी महंगाई की मार
त्योहारों के मौसम में आम आदमी पर महंगाई का बोझ बढ़ता ही जा रहा है. इस महीने की शुरुआत में ही रसोई गैस सिलेंडर के दाम 25 रुपए बढ़ चुके हैं. वहीं, पिछले महीने पीएनजी और सीएनजी के दाम में इजाफा हुआ है. और अगले महीने गैस के दाम में इजाफा से त्योहार का रंग फीका हो जाएगा.

नेचुरल गैस के दाम बढ़ने से घरेलू स्तर पर रसोई गैस सिलेंडर, पीएनजी और सीएनजी महंगे हो जाएंगे. गैस के महंगे होने का बोझ आम आदमी पर पड़ेगा और उनको खाना पकाने और कार चलाने के लिए ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ेगी.

Back to top button
close