छत्तीसगढ़स्लाइडर

रायपुर में 3 समेत प्रदेश में 24 नए केस… ग्रामीण आबादी वाले 15 जिलों में कोरोना के नए मरीज नहीं… 5 जिलों में तो शून्य…

प्रदेश में कोरोना के 24 नए केस मिले हैं, जिसमें रायपुर के तीन केस शामिल हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना से एक मौत भी हुई है। इस बीच, राहत की बात ये है कि प्रदेश में 2 माह से भी अधिक समय से रोजाना औसतन 15 से अधिक जिलों में कोरोना के कोई नए मरीज नहीं मिल रहे हैं। ये वह जिले हैं, जहां ग्रामीण आबादी ज्यादा है, या वनक्षेत्र अधिक हैं।

दूसरी कोरोना लहर के पीक यानी अप्रैल-मई में दौरान प्रदेश में 17 हजार से अधिक मरीज एक दिन में मिल रहे थे, अर्थात प्रदेश के 28 जिलों में 600 से अधिक मरीज का औसत तक पहुंच गया था। अक्टूबर नवंबर के बीच ये औसत 23 मरीज प्रतिदिन पर आ गया है, यानी प्रदेश के हर जिले में नए मरीजों का औसत अब 0.83 पर पहुंच गया है। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों के मुताबिक प्रदेश के ऐसे जिले जहां ग्रामीण इलाके ज्यादा है, वहां कोरोना की स्थिति दोनों ही लहरों में अपेक्षाकृत बहुत अधिक नियंत्रण में देखी गई। यही ट्रेंड नवंबर में भी देखा जा रहा है। प्रदेश के जिन जिलों में नए मरीज नहीं मिल रहे हैं, उनमें कवर्धा, मुंगेली, सूरजपुर, बलरामपुर, सुकमा, नारायणपुर, कोंडागांव, महासमुंद, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, जशपुर जैसे जिले शामिल हैं। इन जिलों में बीते दो माह से कभी कभार नए केस मिल भी रहे हैं तो वो इक्का दुक्का संख्या में ही रहे हैं।

11 जिलों में पांच से कम सक्रिय मरीज
प्रदेश के पांच जिलों में अब एक्टिव मरीजों की संख्या बीते दो हफ्ते से लगातार शून्य बनी हुई है। फिलहाल की स्थिति में जिन जिलों में एक भी कोरोना केस एक्टिव नहीं है उनमें कवर्धा, बलरामपुर, नारायणपुर, कोंडागांव और बीजापुर शामिल हैं। वहीं 11 जिले में कोरोना के सक्रिय मरीज अब 5 से भी नीचे हैं। अगर इन जिलों में इसी तरह लगातार नए केस नहीं मिले तो जल्द ही ये भी कोरोना मुक्त हो सकते हैं।

ये हैं शून्य एक्टिव मरीज वाले जिले
कवर्धा, बलरामपुर, कोंडागांव, नारायणपुर और बीजापुर।

5 से कम एक्टिव केस वाले जिले
बालोद, बेमेतरा, कोरिया, गरियाबंद, मुंगेली, सूरजपुर, बलरामपुर, गौरेला पेंड्रा, सुकमा, बस्तर और कांकेर।

Back to top button