
रायपुर। बालोद के जिला कांग्रेस अध्यक्ष अभिषेक शुक्ला ने पीसीसी चीफ भूपेश बघेल को सोमवार को इस्तीफा दे दिया। कांग्रेस ने इस बार नियम बनाया है कि जो भी जिलाध्यक्ष चुनाव लडऩे की इच्छा रखता है उसे पद छोडऩा होगा। इसी आदेश का पालन करते हुए अभिषेक शुक्ला ने पीसीसी चीफ भूपेश बघेल से मिकलर खुद अपना त्यागपत्र सौंपा है।
पार्टी ने इस बार स्पष्ट निर्देश दिया है कि पद में रहते हुए कोई भी जिलाध्यक्ष टिकट की दावेदारी नहीं कर पाएगा और जो पद में रहेगा उसे टिकट नहीं मिलेगा। बालोद जिलाध्यक्ष अभिषेक बघेल ने खबरीलाल से बताचीत में बताया कि वे गुंडरदेही विधानसभा से टिकट चाहते हैं, इसलिए उन्होंने पार्टी के निर्देशानुसार पद से इस्तीफा दिया है। उन्होंने बताया कि वे जिला पंचायत सदस्य भी है और उनकी दावेदारी मजबूत है। धमतरी के जिलाध्यक्ष ने भी पद छोडऩे का ऐलान कर दिया है। आने वाले समय में और जिलाध्यक्ष भी टिकट की दौड़ में पद छोड़ सकते हैं।
यह भी देखे – इस विधानसभा में नक्सली हमले का खतरा, CM की सुरक्षा बढ़ाई गई, आम दर्शकों के प्रवेश पर रोक