खेलकूदट्रेंडिंगस्लाइडर

IPL 2021 के बीच धोनी के धुरंधर ने लिया संन्यास का फैसला… अब देश के लिए टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलेगा…

नई दिल्ली. आईपीएल 2021 (IPL 2021) में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की तरफ से खेल रहे ऑलराउंडर मोईन अली (Moeen Ali) ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का फैसला कर लिया है. वो अब इंग्लैंड की तरफ से रेड बॉल क्रिकेट नहीं खेलेंगे. वो जल्द ही इसकी औपचारिक घोषणा कर देंगे. मोईन ने अपने इस फैसले के बारे में हाल ही में इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट, कोच क्रिस सिल्वरवुड और सेलेक्टर्स को जानकारी दे दी है. मोईन ने ये कदम लिमिटेड ओवर क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करने के इरादे से उठाया है. 34 साल के मोईन ने इंग्लैंड के लिए 64 टेस्ट खेले हैं.

ईएसपीएन क्रिकइंफो के मुताबिक, मोईन आने वाले महीनों में टी20 विश्व कप और एशेज सीरीज खेलने वाली इंग्लैंड की टीम के संभावित सदस्य हैं. ऐसे में उन्हें लंबे वक्त तक घर से दूर रहना पड़ता, जिसे लेकर वो असहज हैं. इसी वजह से उन्होंने क्रिकेट के लंबे फॉर्मेट से संन्यास का फैसला लिया है. हालांकि, वो लिमिटेड ओवर क्रिकेट में इंग्लैंड की तरफ से खेलने के इच्छुक हैं और वो काउंटी के अलावा फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलना भी जारी रखना चाहते हैं. वह प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे या नहीं, उस पर उन्होंने अभी तक कोई ठोस फैसला नहीं लिया है.

मोईन ने टेस्ट में 5 शतक ठोके
इंग्लैंड के लिए बतौर टेस्ट क्रिकेटर उनका करियर शानदार रहा है. उन्होंने इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर रहे इयान बॉथम, इमरान खान और गैरी सोबर्स से कम मैच में 2000 टेस्ट रन और 100 विकेट लिए हैं. 64 टेस्ट में उनके 195 विकेट हैं और वो इंग्लैंड के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में 16वें स्थान पर हैं. अपने टेस्ट करियर में वो दुनिया के तीसरे बेस्ट ऑलराउंडर भी रह चुके हैं.

Back to top button
close