Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

प्रधानमंत्री का 14 को छत्तीसगढ़ आना तय, PMO ने लगाई मुहर

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 14 जून को छत्तीसगढ़ आना तय हो गया है। राज्य सरकार के आमंत्रण प्रस्ताव पर पीएमओ ने भी मुहर लगा दी है। श्री मोदी भिलाई में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। पीएमओ से श्री मोदी के छग प्रवास पर मुहर लगने के बाद अब जल्द ही प्रधानमंत्री का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम भी जारी कर दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री छग प्रवास के दौरान भिलाई जाएंगे। भिलाई के जयंती स्टेडियम से लगे मैदान में श्री मोदी एक विशाल आमसभा को संबोधित करेंगे। बताया जा रहा है कि इस आमसभा में एक लाख से अधिक भीड़ जुटाने की तैयारी है। इधर प्रधानमंत्री के आगमन की स्वीकृति मिलने के बाद अब राज्य सरकार अब प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर तैयारियोंं के लिए जल्द बैठकें भी होंगी। जिसमें मंत्रियों व भाजपा के प्रदेश पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी जाएगी।


प्रधानमंत्री अपने प्रदेश दौरे के दौरान भिलाई स्टील प्लांट के एक्सपेंसन का शुभारंभ करेंगे। इस प्रोजेक्ट से बीएसपी के उत्पादन में काफी वृद्धि होगी। यह प्रोजेक्ट ना सिर्फ छत्तीसगढ़ के लिहाज से बल्कि देश की स्टील इंडस्ट्री सेक्टर के लिहाज से भी बेहद अहम साबित होगा। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भिलाई में आईआईटी भवन का भी शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री के विकास यात्रा के पहले चरण का समापन भी प्रधानमंत्री करेंगे। पहला चरण में विकास यात्रा 12 मई से दंतेवाड़ा से शुरू हुई थी। इसके अलावा प्रधानमंत्री जगदलपुर से शुरू होने वाली घरेलू विमान सेवा भी शुभारंभ कर सकते है। श्री मोदी के दौरे के मद्देनजर भिलाई में अभी से युद्ध स्तर पर तैयारी शुरू हो चुकी है। तैयारी की वजह से जिला प्रशासन ने सभी अफसरों की छुट्टियां भी निरस्त कर दी गयी हैै। वहीं सड़कों को चकाचक किया जा रहा है।

यह भी देखे – EXCLUSIVE : प्रधानमंत्री मोदी के दौरे से पहले सुरक्षा सलाहकार विजयरमन पहुंचे भिलाई

Back to top button
close