
शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि, रमन सरकार पर साधा निशाना रायपुर। सुकमा जिले में हुए नक्सली हमला में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल और कांग्रेस विधायक दल के नेता टीएस सिंहदेव ने माओवाद से निपटने में मुख्यमंत्री रमन सिंह के विफल होने का आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य सरकार की गलत नीतियों के कारण आंतरिक सुरक्षा का खतरा लगातार बढ़ रहा है। कांग्रेस नेताओं ने बढ़ते माओवादी हिंसा के लिये नेतृत्व में इच्छाशक्ति के अभाव, सूचना तंत्र की विफलता और सुरक्षा बलों के पास उचित संसाधनों का अभाव को प्रमुख कारण बताया है।
कांग्रेस नेताओं ने राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुये कहा कि राज्य सरकार की रूचि माओवाद से निपटने में कम, माओवादियों से लडऩे के नाम पर मिलने वाली भारी भरकम राशि पर ज्यादा है। राज्य का खुफिया तंत्र बार-बार नाकाम होता है। केन्द्रीय सुरक्षा बल एवं राज्य पुलिस के बीच तालमेल की भारी कमी है, जिसका खामियाजा हमारे जवानों को भुगतना पड़ रहा है।