देश -विदेशस्लाइडर

विदेश यात्रा करने वालों को कोविन एप पर मिलेगी नई सेवा… पोर्टल पर जन्मतिथि के साथ मिलेगा वैक्सीन सर्टिफिकेट…

भारत में कोरोना संक्रमण का कहर अब भी जारी है। रोजाना 30 हजार तक नए मामले सामने आ रहे हैं। हालांकि, इस दौरान कुछ लोग विदेश यात्रा भी करना चाह रहे हैं। ऐसे में उन यात्रियों के लिए अच्छी खबर है जो टीकाकरण का दोनों खुराक ले चुके हैं, ऐसे लोग विदेश यात्रा कर सकते हैं।
कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके व्यक्ति जो विदेश यात्रा करना चाहते हैं उन्हें जन्मतिथि के साथ कोविन एप पर वैक्सीन सर्टिफिकेट की सुविधा मिलने जा रही । अभी तक यह सर्टिफिकेट केवल जन्म के वर्ष के आधार पर दिया जाता था। कोविन एप पर यह सुविधा अगले हफ्ते से शुरू हो जाएगी।
आधिकारिक सूत्र ने कहा, “यह तय किया गया है कि कोविन एप में एक नई सुविधा जोड़ी जाएगी, जिसके तहत जिन लोगों का टीकाकरण हो चुका है और विदेश यात्रा करना चाहते हैं, उनके टीकाकरण प्रमाणपत्र पर जन्म की पूरी तारीख दर्ज होगी।
यात्रा के लिए अपनाने होंगे ये नियम
वैक्सीन सर्टिफिकेट में पूर्वनाम, सरनेम, जन्म तिथि, वैक्सीन का नाम और निर्माता, हर खुराक के लिए टीकाकरण की तारीख, टीकाकरण का देश या क्षेत्र या प्रमाणपत्र देने वाले शामिल हैं। अगर आपके दस्तावेज में ये सभी शामिल नहीं हैं, तो आपको यात्रा से वंचित किया जा सकता है। कोविन वैक्सीन सर्टिफिकेट में फिलहाल लाभार्थी का नाम, जन्म के वर्ष के आधार पर आयु, लिंग, आईडी, अद्वितीय स्वास्थ्य आईडी, वैक्सीन का नाम, पहली खुराक की तारीख, दूसरी खुराक की तारीख, टीकाकरणकर्ता, टीकाकरण केंद्र का नाम और शहर या राज्य दिखाता है।

Back to top button
close