ट्रेंडिंगवायरल

VIDEO: बरसात का समय है तो टॉयलेट जानें से पहले अच्छी तरह कर लें चेक…क्योंकि यहां टॉयलेट सीट पर छिप कर बैठा था….

बेंगलुरू में एक शख्स को कोबरा सांप उसे टॉयलेट में दिखाई दिया जिसे देखते ही उसके रोंगटे खड़े हो गए। करीब 5 फीट का कोबरा सांप टॉयलेट में छिपा हुआ मिला है बताया जा रहा है कि कोबरा ने खुद को टॉयलेट के अंदर सिकोड़ रखा हुआ था। ये घटना 9 जून की बताई जा रही है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।




बेगलुरू में रहने वाले प्रमोद ने जब अपने टॉयलेट में कोबरा को देखा उनके होश फाख्ता हो गए और उनकी घिग्गी बंध गई।प्रमोद ने सांप को देखते ही प्रमोद ने वन विभाग को इस बारे में जानकारी दी तो वहां से एक कर्मचारी को भेजा गया। पहले तो उन्होंने केवल अपने हाथों से उसे पकडऩे की कोशिश की लेकिन वे नाकाम रहा।
WP-GROUP

इसके बाद कर्मचारी ने सांप को पकडऩे के लिए कुछ अन्य साधनों को इस्तेमाल किया तब जाकर वो पकड़ में आया। बाद में बचाए गए कोबरा को एक बैग में डालकर जंगल में छोड़ा दिया गया।

यह भी देखें : 

सैंडविच खाकर ब्वॉयफ्रेंड ने किया KISS…मर गई गर्लफ्रेंड…जानें क्यों और कैसे…

Back to top button
close