क्राइमछत्तीसगढ़वायरल

घर से धोखा देकर युवती को ले गई शादी में…वहां कराई जिश्मफरोशी…पर्दाफाश हुआ तो…

जगदलपुर। शादी में शामिल होने गई शहर की एक नाबालिग लड़की कोंडागांव में जिस्मफ रोशी के जाल में फं स गई। घर वापस आने के बाद उसने इस घटना की जानकारी अपने पिता को दी। पीडि़ता के पिता ने दो आरोपियों के खिलाफ बोधघाट थाना में एफआईआर दर्ज कराया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

पीडि़ता की मां की मृत्यु हो चुकी है। पिता मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता है। एक दिन पीडि़ता के घर पहचान की एक युवती पहुंची। उसने पीडि़ता को लामनी पार्क घुमाने ले जाने की बात पिता को कहकर पीडि़ता को साथ लेकर चली गई।



देर शाम बेटी जब घर नहीं पहुंची तो पिता ने उस युवती से सम्पर्क किया जो साथ लेकर गई थी। उसने बताया कि वह उनकी बेटी के साथ एक शादी में शामिल होने कोंडागांव पहुंच गई है और तीन दिन बाद वापस आने की बात कही। शादी खत्म होने के बाद युवती और पीडि़ता रात में सो रहे थे।

आधी रात युवती ने पीडि़ता को पानी लाने को कहा। पानी लाने के बाद पीडि़ता बाथरूम चली गई। बाथरूम में पहले से ही एक युवक मौजूद था। पीडि़ता ने जैसे बाथरूम में प्रवेश किया वैसे ही युवक ने उसके साथ जोर-जबरदस्ती करना शुरू कर दिया।\
WP-GROUP

पीडि़ता ने जब चिल्लाने की कोशिश की तो युवक ने उसका मंह दबा दिया। अगली सुबह पीडि़ता किसी तरह बस से जगदलपुर वापस पहुंचकर घटना की जानकारी परिजनों को दी।

जिस युवक ने पीडि़ता के साथ दुष्कर्म किया साथ ले जाने वाली युवती उसे भाईजान कह रही थी। जिसके बाद परिजनों ने थाने में आरोपी युवती तथा भाईजान नामक युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है।

घटना के बाद से दोनों आरोपी फरार बताए गए हैं। इसके साथ ही बोधघाट पुलिस आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी युवती शहर के गरीब नाबालिग लड़कियों को बहला- फुसलाकर जिस्मफरोशी जैसे गंदे काम उनसे करवाती है।

यह भी देखें : 

किसान मोर्चा प्रदेश कमेटी की बैठक कुछ देर बाद…इन मुद्दों पर होगी चर्चा…

Back to top button
close