छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ : विश्वविद्यालय ने बढ़ा दी परीक्षा के आवेदन की तिथि… अब इस तारीख तक आवेदन जमा कर सकेंगे परीक्षार्थी…

जगदलपुर। बस्तर विश्व विद्यालय प्रबंधन ने वार्षिक परीक्षा 2020 के लिए आवेदन की तिथि आगे बढ़ा दी है। नई तिथि के अनुसार अब आवेदन की हार्डकॉपी को वेरिफाई करवाकर सहपत्रों सहित महाविद्यालयों में जमा करवाने की अंतिम तिथि 6 जनवरी और ऑनलाईन विलंब शुल्क के साथ आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 जनवरी निर्धारित की गई है।



विश्व विद्यालय प्रबंधन ने संशोधित अधिसूचना जारी करते हुए विलंब शुल्क के साथ ऑनलाईन परीक्षा आवेदन करने की तिथि 4 जनवरी से 5 जनवरी निर्धारित की गई है। वहीं परीक्षार्थियों द्वारा भरे हुए ऑनलाईन परीक्षा आवेदन की हार्ड कापी संबंधित महाविद्यालयों में जांच कराकर सहपत्रों के साथ 4 से 6 जनवरी जमा करवाने की तिथि निर्धारित की गई है।
WP-GROUP

इसके अलावा परीक्षार्थियों द्वारा महाविद्यालय में जमा कराये गये परीक्षा आवेदन की हार्ड कॉपी सहपत्रों सहित नामिनल रोल गोसवारा, न्यूमेरिकल रिटर्न, शुल्क सूची एवं अशेष प्रमाण पत्र के साथ महाविद्यालय द्वारा विश्विद्यालय तक पहुंचने की अंतिम तिथि 7 से 9 जनवरी निर्धारित की गई है। (एजेंसी)

यह भी देखें : 

(बड़ी खबर) छत्तीसगढ़ : मलेरिया से मुक्ति के लिए पौने तीन लाख घरों में पहुंचेगी स्वास्थ्य विभाग की टीम… स्कूलों, आश्रम-छात्रावासों, पैरा-मिलेट्री कैंपों में भी होगी सघन जांच…

Back to top button
close