देश -विदेश

पति का इलाज, 45 हजार बेच दिया दूधमुंहे को

बरेली। पति की बीमारी से परेशान पत्नि ने उसके इलाज के लिए अपने दूधमुंहे बच्चे बेच दिया है, ताकि उससे मिले 45 हजार से वह पति को जिदंगी दे सके। महिला का पति मजदूरी करता था काम के दौरान वो एक हादसे का शिकार हो गया और रीढ़ की हड्डी टूट गई। डॉक्टरों ने उसे दिल्ली या लखनऊ जाकर इलाज कराने की सलाह दी थी, लेकिन महिला के पास इतने पैसे नहीं थे कि वो अपने पति का इलाज करा सके। वह कई दिनों तक यहां-वहां भटकती रही, लेकिन पैसे का जुगाड़ नहीं हुआ। मजबूरी में उसने अपने 15 दिन के बच्चे को बेचने का फैसला किया।

Back to top button