छत्तीसगढ़स्लाइडर

बिना व अमानक नंबर के वाहनों के विरूद्व रायपुर पुलिस ने शुरू की विशेष अभियान…दो दिनों में डेढ़ दर्जन से अधिक वाहनों पर कार्रवाई…

रायपुर। बिना नंबर व अमानक नंबर के वाहनों के विरूद्व रायपुर पुलिस ने विशेष अभियान शुरू किया है। पिछले दो दिनों के अंदर ऐसे कई वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई। पुलिस का कहना है कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर प्रफुल्ल ठाकुर द्वारा 16 अक्टूबर को शहर भ्रमण के दौरान एक होण्डा कंपनी की वर्ना कार जिसके पीछे के नंबर प्लेट में वाहन की नंबर के स्थान पर अंग्रेजी में प्रजवाल लिखा था। वाहन का चालक वाहन को तेज एवं लापरवाही पूर्वक चला रहा था।



इस पर समस्त थाना प्रभारियों एवं यातायात टैंगो को उक्त वाहन जहां कहीं भी दिखें रोककर कार्रवाई करने हेतु प्वाइंट दिया गया था। जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए समस्त थाना प्रभारियों एवं यातायात टैंगो द्वारा शहर में नाकेबंदी कर उक्त वाहन की पतासाजी शुरू की।

इसी दौरान उक्त वाहन को थाना गुढियारी क्षेत्र में भारत माता चौक के पास थाना प्रभारी गुढियारी रविशंकर तिवारी द्वारा पकड़कर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत् अग्रिम कार्रवाई की।


WP-GROUP

इसी क्रम में 17 अक्टूबर को पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आरिफ एच शेख द्वारा समस्त थाना प्रभारियों एवं यातायात टैंगो को बिना नंबर एवं अमानक नंबर के वाहनों को पकड़कर कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया।

जिस पर समस्त थाना प्रभारियों एवं यातायात टैंगो द्वारा बिना नंबर एवं अमानक नंबरों के वाहनों के विरूद्व विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई की। अब तक की कार्रवाई में लगभग 18 से अधिक दोपहिया/चार पहिया बिना नंबर एवं अमानक नंबर के वाहनों पर कार्रवाई की गई है तथा कार्रवाई अभी जारी है। बिना नंबर एवं अमानक नंबर के वाहनों के विरूद्व रायपुर पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

यह भी देखें : 

करवा चौथ के दिन ही हैवान पति ने…ब्लेड से काट दी पत्नी की जीभ…

Back to top button
close