खेलकूदट्रेंडिंगस्लाइडर

विराट कोहली टी20 और IPL के बाद क्या वनडे की कप्तानी छोड़ेंगे? वर्ल्ड कप पर टिका है भविष्य

नई दिल्ली. जिस बात का अंदेशा था, वही हुआ. विराट कोहली ने 3 दिन के भीतर दूसरी टीम की कप्तानी छोड़ दी (Virat Kohli Quits RCB Captaincy). अब वो आईपीएल में भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) की कप्तानी करते नजर नहीं आएंगे. उन्होंने वीडियो में इस बात की जानकारी दी. हालांकि, टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने का ऐलान करने के बाद इस बात का अंदेशा तो जताया जा रहा था कि वो इंडियन प्रीमियर लीग में भी इस भूमिका को अब शायद नहीं निभाएंगे. लेकिन इतनी जल्दी यह हो जाएगा, इसका भरोसा शायद किसी को नहीं था. उनके इस फैसले के बाद अब यह सवाल भी खड़ा हो रहा है कि क्या वो वनडे टीम की भी कप्तानी छोड़ देंगे?.

विराट के लिए जिस तेजी से हालात बदले हैं. ऐसे में अगर वो वनडे टीम की कप्तानी से हट जाएं, तो शायद ही किसी को हैरानी होगी. हालांकि, इसकी तस्वीर टी20 विश्व कप के बाद ही साफ होगी. अगर इस टूर्नामेंट में भारत का प्रदर्शन अच्छा रहा और टीम खिताब जीतने में सफल रही, तो शायद वो वनडे टीम के कप्तान बने रहेंगे. नहीं, तो इस फॉर्मेट की कप्तानी भी छोड़ देंगे और 2023 में भारत में होने वाले विश्व कप में नए कप्तान की अगुवाई में टीम इंडिया उतरेगी.

विराट ने टी20 टीम की कप्तानी छोड़ते वक्त भले ही यह कहा था कि वो वनडे और टेस्ट में कप्तानी करते रहेंगे. लेकिन मौजूदा हालात में कोई भी पक्के यकीन से यह नहीं कह सकता है कि वो 2023 के विश्व कप में टीम इंडिया के कप्तान रहेंगे. उन्होंने वर्कलोड का हवाला देकर टी20 की कप्तानी छोड़ी है. इस बात को माना भी जा सकता है. क्योंकि विराट 2017 के बाद से ही लगातार तीनों फॉर्मेट में टीम की कमान संभाल रहे हैं. लेकिन अगर 2023 के विश्व कप तक टीम इंडिया का कैलेंडर देखें, तो विश्व कप के अलावा भारतीय टीम लगभग 20 द्विपक्षीय टी20 खेलेगी, जिसमें कोहली टीम की कप्तानी नहीं करेंगे.

इस दौरान जो भी टी20 टीम की कमान संभालेगा. उसे विश्व कप तक कप्तानी का अच्छा अनुभव हो जाएगा. ऐसे में अगर बीसीसीआई निकट भविष्य में कोहली को 50 ओवर फॉर्मेट की कप्तानी से भी हटाने का फैसला कर ले, तो शायद ही किसी को हैरानी होगी. क्योंकि यह भारतीय क्रिकेट है और इसमें तेजी से चीजें बदलती हैं.

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471