छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

अंतागढ़ टेपकांड: कोर्ट में आज सुनवाई…पूर्व सीएम अजीत जोगी, अमित जोगी, मंतूराम पवार और डॉ. पुनीत गुप्ता होंगे पेश…

रायपुर। अंतागढ़ टेपकांड मामले में सोमवार को कोर्ट में सुनवाई है। कुछ दिन के इंतजार के बाद अब फिर से जांच की रफ्तार तेज शुरू हुई और एसआईटी ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। कार्ट ने पूर्व सीएम अजीत जोगी, अमित जोगी, मंतूराम पवार और डॉ.पुनीत गुप्ता को आज कोर्ट के सामने पेश होने कहा गया है।



मामले की जांच कर रही एसआईटी की आवेदन पर आज कोर्ट में सुनवाई होगी। एसआईटी ने अमित जोगी,अजीत जोगी,मंतूराम पवार और डॉ. पुनीत गुप्ता की वॉइस सैम्पल लेने विशेष न्यायाधीश (भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम) लीना अग्रवाल की कोर्ट में अर्जी लगाई है।


WP-GROUP

कोर्ट ने चारों को नोटिस देकर सुनवाई के लिए उपस्थित रहने निर्देश दिए हैं। पिछले दिनों अंतागढ़ मामले में अमित जोगी, अजीत जोगी, मंतूराम पवार और डॉ. पुनीत गुप्ता ने एसआईटी के समक्ष वॉइस सैम्पल देने से इंकार क दिया था। कोर्ट अगर वायस सैंपल की इजाजत देता है, तो अंतागढ़ टेप मामले में आरोपियों को सैंपल देना होगा।

यह भी देखें :

CM भूपेश बघेल दिल्ली में सम्मानित…सामाजिक न्याय रत्न से नवाजा गया…


Back to top button
close