अन्यस्लाइडर

सिंह-मेष राशि को भूमि द्वारा मिलेगा लाभ… इन 3 राशियों में धन हानि के योग…

1- मेष राशि आर्थिक निवेश के लिहाज से आज का दिन अच्छा नहीं है. धन के लेन-देन में सावधानी बरतें. हालांकि, भूमि द्वारा लाभ प्राप्त होगा.

2- वृष राशि नौकरी एवं व्यवसाय में लाभ मिलेगा. साझेदारी के काम में सफलता मिलेगी. आर्थिक दृष्टिकोण से आज का दिन आपका अच्छा रहेगा.

3- मिथुन राशि व्यवसाय एवं कारोबार में अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है. धन-पैसा कमाने में शॉर्ट कट का इस्तेमाल ना करें. खर्च नियंत्रित रखें.



4- कर्क राशि आर्थिक तौर पर आपके लिए दिन अच्छा साबित होगा. आज कोई भारी खरीदारी ना करें. पूंजी द्वारा धन लाभ मिल सकता है.

5- सिंह राशि किसी धार्मिक कार्य में आपका धन खर्च हो सकता है. आपको आज पारिवारिक लाभ मिलेगा. भूमि द्वारा भी धन अर्जित कर सकते हैं.

6- कन्या राशि आज के दिन अचानक धन हानि हो सकती है. नौकरी या बिजनेस में सावधानी बरतें. आज के दिन यात्रा पर आपका खर्च बढ़ सकता है.

7- तुला राशि पैसा कमाएंगे लेकिन खर्च में इजाफा आपकी बचत को मुश्किल बना देगा. खर्चीले स्वभाव से पारिवारिक आलोचना हो सकती है.

8- वृश्चिक राशि कहीं घूमने जाने पर धन खर्च हो सकता है. पारिवारिक आर्थिक सहयोग मिलेगा. धन-पैसे से जुड़ा किसी प्रकार का तनाव आज नहीं होगा.

9- धनु राशि बिजनेस में सावधानी से काम करें वर्ना नुकसान हो सकता है. अधूरे कार्य पूर्ण होंगे तो लाभ मिलेगा. परिवार की आर्थिक समस्या सुलझ जाएगी.



10- मकर राशि मनोरंजन एवं सौंदर्य पर अधिक खर्च ना करें. धन निवेश करना आपके लिए फायदेमंद रहेगा. घर-परिवार द्वारा आर्थिक सहयोग प्राप्त होगा.

11- कुंभ राशि वाणी को लेकर सतर्क रहें अन्यथा नुकसान हो सकता है. परिवार द्वारा लाभ के योग हैं. आर्थिक दृष्टिकोण से आपका दिन ठीक रहेगा.

12- मीन राशि धन-पैसे से जुड़ा कोई बड़ा सौदा निपट सकता है. पारिवारिक खर्च आपके नियंत्रित रहेंगे. निवेश से जुड़ा निर्णय ले सकते हैं.

Back to top button
close