Breaking Newsट्रेंडिंगदेश -विदेशस्लाइडर

देश-विदेश में कोरोना वायरस का कहर…अब तक 4300 से ज्यादा लोगों की मौत…एक लाख 22 हजार से ज्यादा संक्रमित…कनाडा के PM की पत्नी संक्रमित…

महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस के प्रकोप से दुनियाभर में आम लोगों के साथ-साथ खास लोग भी बच नहीं पा रहे हैं। कोरोना वायरस से दुनियाभर में अब तक 4300 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, एक लाख 22 हजार से ज्यादा संक्रमित हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना के डर से लोगों से नमस्ते से अभिवादन करने की अपील की। वहीं उन्होंने चुनाव प्रचार से भी दूरी बना ली है। दूसरी तरफ कनाडा के प्रधानमंत्री की पत्नी भी कोरोनावायरस से संक्रमित हैं।

दुनियाभर में कोरोना वायरस से संबंधित सभी अपडेट…
कनाडा के प्रधानमंत्री की पत्नी संक्रमित, बोलसोनारो की जांच की गई। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की पत्नी भी इस जानलेवा विषाणु से संक्रमित पाई गई हैं। वहीं ब्राजील के राष्ट्रपति बोलसोनारो के बेटे एडुआर्डो बोलसोनारो ने ट्विटर पर कहा कि राष्ट्रपति बोलसोनारो की कोरोना वायरस के लिए जांच की गई है और हम नतीजों का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि अभी उनमें बीमारी के कोई लक्षण नहीं दिखे हैं।

नेपाल ने एवरेस्ट पर पर्वतारोहण अभियान बंद किया
नेपाल ने कोरोना वायरस महामारी के कारण एवरेस्ट पर पर्वतारोहण के लिए मंजूरी शुक्रवार को स्थगित कर दी। चीन के अपनी तरफ से एवरेस्ट पर चढ़ाई को बंद किए जाने के एक दिन बाद नेपाल ने दुनिया के सबसे बड़े पर्वत पर चढ़ाई को बंद कर दिया है।



ट्रंप ने रैलियों से बनाई दूरी
कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बृहस्पतिवार को अपनी रैलियों को अस्थायी तौर पर स्थगित करने का निर्णय लिया है। रैलियां लंबे समय से ट्रम्प का ताकतवर राजनीतिक हथियार रही हैं, ये उम्मीदवार का उत्साह बढ़ाने के साथ ही उसे अपने विरोधियों पर हमला करने के लिए एक मजबूत मंच भी प्रदान करती हैं। साथ ही उनकी टीम को मतदाताओं की जानकारियां जुटाने में भी सहायक साबित होती हैं।

ट्रंप ने नहीं मिलाया हाथ, नमस्ते कर किया अभिवादन
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आयरलैंड के प्रधानमंत्री लियो वराडकर को नमस्ते करके उनका अभिवादन किया। दोनों नेताओं ने कहा कि वर्तमान में कोरोना वायरस जैसी परिस्थिति को देखते हुए यही उपयुक्त है। भारत में भी लोग ऐसा ही करते हैं।

स्पेन की मंत्री कोरोना वायरस से संक्रमित
स्पेन की समानता मंत्री आइरीन मोंटेरो भी कोरोनावायरस से संक्रमित हो गई हैं। बता दें कि स्पेन में कोरोनावायरस की वजह से अब तक 48 लोगों की मौत हो चुकी है और 2000 से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। यहां का मैड्रिड शहर वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है।



अल्जीरिया-पोलैंड में एक-एक व्यक्ति की मौत
अल्जीरिया में कोरोनावायरस के कारण मौत का पहला मामला सामने आया है और देश में इस संक्रमण के 24 मामले दर्ज किए गए हैं। पोलैंड में भी कोरोनावायरस के कारण पहली मौत हुई और देश में अब तक संक्रमण के 46 अन्य मामले सामने आए हैं।

महाद्वीपों का यह है हाल
एशिया में इस वायरस के 90,765 मामले (3,253 मौत), यूरोप में 22,969 मामले (947 मौत), पश्चिम एशिया में 9,880 मामले (364 मौत), अमेरिका और कनाडा में 1300 से अधिक मामले (38 मौत), लातिन अमेरिका और कैरेबिया में 197 मामले (दो मौत), ओशिनिया में 155 मामले (तीन मौत) और अफ्रीका में 130 मामले (दो मौत) दर्ज किए गए है।

दक्षिण कोरिया में 114 नए मामले सामने आए
सियोल से मिली खबर के अनुसार दक्षिण कोरिया में कोरोनावायरस के गुरुवार को 114 नए मामले सामने आए। दक्षिण कोरिया में इस वायरस के कारण छह और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 66 हो गई है।



सऊदी अरब में 45 लोग संक्रमित
सऊदी अरब ने भी बुधवार को बताया कि उसके देश में कोरोनावायरस के मामले 21 से बढ़कर 45 हो गए हैं। सरकार ने संक्रमण को रोकने के लिए मक्का और मदीना की यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है।

श्रीलंका में सभी स्कूल 20 अप्रैल तक बंद
श्रीलंका में दो व्यक्तियों के कोरोनावायरस से संक्रमित पाए जाने के कारण सभी स्कूलों को 20 अप्रैल तक बंद कर दिया गया है।

नेतन्याहू ने कोरोनावायरस के बीच पीएम मोदी से की बात
इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कोरोनावायरस के प्रकोप के चलते वैश्विक आर्थिक गतिविधियों और जरूरी सामानों की आपूर्ति को हुए नुकसान के बीच कहा कि उनका देश आपूर्ति को लेकर कई देशों पर निर्भर है और उन्होंने भारत के अपने समकक्ष नरेंद्र मोदी से बात की है।



स्पेन में 3000 मामले, अब तक 84 मरीजों की मौत
स्पेन में कोरोनावायरस के मामले बढ़कर करीब 3000 हो गए जबकि इस रोग से मरने वालों की संख्या बढ़कर 84 हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि कोरोनावायरस के मामले बुधवार के 2140 से बढ़कर 2968 हो गए। इस अवधि में इस रोग से जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 48 से बढ़कर 84 हो गई।

ईरान में मृतक संख्या बढ़कर 429 हुई, 10,000 से अधिक लोग संक्रमित
ईरान में कोरोनावायरस के कारण 75 और लोगों की मौत होने से इस बीमारी की वजह से मरने वालों की संख्या बढ़कर 429 हो गई है और 10,000 से अधिक लोग इससे संक्रमित हैं। देश में पिछले माह इस बीमारी से पहली मौत की घोषणा के बाद पिछले तीन हफ्तों में यह किसी एक दिन में हुईं सर्वाधिक मौते हैं।

रूस-यूरोप का मंगल मिशन 2022 तक स्थगित
दुनिया के कई देशों द्वारा मंगल मिशन को लेकर तैयारी चल रही है। रूस और यूरोप का संयुक्त मंगल मिशन तकनीकी दिक्कतों और वैश्विक स्तर पर फैले कोरोनावायरस के कारण स्थगित कर दिया गया।



रूसी अंतरिक्ष एजेंसी रोस्कॉस्मस के महानिदेशक दमित्रि रोगोजिन ने कहा कि हमने प्रक्षेपण को 2022 तक स्थगित करने का मुश्किल लेकिन बहुत सोच-समझ कर फैसला किया है। यह मिशन कई बार स्थगित किया जा चुका है।

फिलिपीन के राष्ट्रपति कराएंगे कोरोनावायरस की जांच
फिलिपीन के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते कोरोनावायरस की जांच कराएंगे। उनके प्रवक्ता ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। फिलिपीन में इस सप्ताह कोरोनावायरस के मामलों में इजाफा हुआ है।

इस दौरान हाल ही में कार्यक्रमों में शामिल हुए सीनेटरों और सरकारी अधिकारियों के भी वायरस की चपेट में आने का संदेह है। इसके मद्देनजर सीनेट भवन और फिलिपीन केन्द्रीय बैंक की सफाई की जा रही है और कई अधिकारियों ने घोषणा की है कि वे ऐहतियाती तौर पर खुद को पृथक रखेंगे।

भारत-आस्ट्रेलिया महिला विश्वकप फाइनल देखने पहुंचा व्यक्ति संक्रमित
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) प्रबंधन ने कहा कि आठ मार्च को भारत और आस्ट्रेलिया के बीच महिला टी20 विश्वकप फाइनल देखने पहुंचा एक व्यक्ति कोविड-19 से संक्रमित पाया गया है।



121 देशों में 4,389 लोगों की मौत
121 देशों में अब तक 1,22,331 मामले सामने आ चुके हैं, वहीं 4,389 मौत हो चुकी हैं। कोरोनावायरस का सबसे ज्यादा प्रकोप चीन, इटली और ईरान में है।

हॉलीवुड अभिनेता टॉम हैंक्स और पत्नी रीता विल्सन संक्रमित
हॉलीवुड अभिनेता टॉम हैंक्स कोरोनोवायरस से संक्रमित हो गए हैं। हैंक्स के अलावा उनकी पत्नी और अभिनेत्री रीता विल्सन भी कोरोनावायरस पॉजिटिव पाई गई हैं। अपने ट्विटर अकाउंट पर जारी एक बयान में अभिनेता टॉम हैंक्स ने कहा कि उनका और उनकी पत्नी और अभिनेत्री रीता विल्सन का कोरोवायरस पॉजिटिव टेस्ट आया है।

अबतक 4300 से ज्यादा लोगों की मौत
कोरोनावायरस से अबतक 1,21000 लोग प्रभावित हुए हैं और 4300 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने घोषित किया महामारी
विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख ने बुधवार को कहा कि नए कोरोना वायरस को अब महामारी कहा जा सकता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अध्यक्ष टेड्रॉस गेब्रेयेसस ने जेनेवा में संवाददाताओं को बताया कि कोविड-19 को अब महामारी कहा जा सकता है। उन्होंने कहा कि हमने कोरोना की ऐसी महामारी कभी नहीं देखी है ।
WP-GROUP

ईरान में आज 63 की मौत
ईरान ने बताया कि आज देश में कोरोनावायरस से 63 लोगों की मौत हुई है। कुल आंकड़ा 354 पहुंचा।

चीन में 22 और मौत, पहली बार वुहान पहुंचे जिनपिंग
चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने सर्वाधिक प्रभावित वुहान शहर का पहला दौरा किया और घातक महामारी के खिलाफ युद्ध स्तर पर लड़ाई के लिए अधिकारियों और चिकित्सा कर्मियों की प्रशंसा की। वहीं, स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि चीन में कोरोनावायरस से 22 और लोगों की मौत के साथ ही मृतकों का आंकड़ा 3,158 पर पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि स्थिति को नियंत्रण में लाने में शुरुआती सफलता मिल गई है।

इटली में 8514 लोग संक्रमित, 631 की मौत
इटली में 8514 लोग कोरोनावायरस संक्रमित हैं जबकि इस जानलेवा वायरस से 631 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 1004 लोगों की हालत अब स्थिर है। इटली में 5038 लोगों को अस्पताल, 877 को इंटेंसिव केयर और 2599 लोगों को घरों में अलग-थलग रखा गया है।



स्पेन ने इटली के साथ हवाई यातायात पर लगाया प्रतिबंध
इटली में फैले कोरोनावायरस को देखते हुए पड़ोसी देश स्पेन ने उसके साथ सभी हवाई यातायत पर प्रतिबंध लगा दिया है।

ईरान में मंगलवार को 54 लोगों की मौत
ईरान में मंगलवार को कोरोनावायरस से 54 लोगों की मौत हो गई। ईरान में कोरोनावायरस से एक दिन मरने वाले लोगों की यह संख्या अब तक की सबसे अधिक है।

दुनियाभर में मृतकों की संख्या चार हजार के पार पहुंची
कोरोनावायरस से दुनियाभर में मरने वाले लोगों की संख्या मंगलवार को चार हजार के पार पहुंच गई। एएफपी आंकड़े के अनुसार चीन में इस वायरस से 17 और लोगों की मौत हो गई। सौ से अधिक देशों में फैले इस वायरस से मृतकों की संख्या 4,011 पहुंच गई है जबकि इससे 110,000 से अधिक लोग प्रभावित हैं।

यह भी देखें : 

कोरोना वायरस से भारत में पहली मौत… अब तक 75 लोग हो चुकें हैं संक्रमित…

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471