देश -विदेशसियासत

दंगों में हिंदुओं से ज्यादा मुस्लिम गिरफ्तार

बेंगलुरु। कर्नाटक सरकार ने आंकड़े पेश करते हुए कहा कि दंगों में हिंदुओं से ज्यादा मुस्लिमों की गिरफ्तारी हुई है। राज्य के गृहमंत्री आर रामलिंगा रेड्डी ने कहा कि जब बात सांप्रदायिक हिंसा की आती है तो हम कोई भेदभाव नहीं करते हैं और ना ही किसी को पक्ष लेते हैं। तीन साल में दंगों में कुल एक हजार 2 सौ 54 लोगों को गिरफ्तार किया गया। 2013 से 2017 के बीच हुए दंगों में कुल 6 सौ 70 मुस्लिमों की गिरफ्तारी हुई है, जबकि हिंदुओं की संख्या 5 सौ 78 है। वहीं 6 ईसाईयों को भी पकड़ा गया है। बीजेपी द्वारा राजनीतिक लाभ के लिए सांप्रदायिक हिंसा भड़काने तथा धर्म विशेष के लोगों को संरक्षण देने के आरोपों को खारिज करते हुए रेड्डी ने कहा कि राज्य में होने वाले अगले विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी अपनी पुरानी सांप्रदायिक नीतियों पर ही चल रही है। बीजेपी प्रवक्ता सीटी रवि ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने 2015 में अल्पसंख्यक संगठन से जुड़े एक हजार 6 सौ 14 सदस्यों के खिलाफ दर्ज 175 केसों को वापस ले लिया। वहीं कांग्रेस ने इस सभी आरोपों को खारिज किया है।

Back to top button
close